सरपंच साहब, आपको और टीम को बधाई, प्रधानमंत्री मोदी ने हॉकी कप्तान हरमनप्रीत से कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (23:16 IST)
PM Modi congratulates Indian Hockey Team : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय हॉकी टीम को फोन करके ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों की सराहना की। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने फोन पर उन्हें जैसे ही ‘नमस्कार सर’ बोला, प्रधानमंत्री ने तुरंत कहा, सरपंच साहब। मोदी ने कहा, आपको और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।
 
तभी सभी खिलाड़ी और खुद प्रधानमंत्री जोर जोर से खिलखिलाकर हंसने लगे। हरमनप्रीत को टीवी कमेंटेटर ‘सरपंच साहब’ पुकारते हैं और अब सभी बुलाने लगे हैं। मोदी ने कहा, आपको और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। भारत का नाम रोशन किया। 
ALSO READ: पेरिस ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी विनेश फोगाट
उन्होंने कहा, आपको याद होगा, मैंने टोक्यो में कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है। आपके नेतृत्व में और आपकी पूरी टीम के प्रयासों से इस बार भी हमने प्रगति की है और मुझे पूरा पक्का विश्वास है कि अब हॉकी का पुराना जो स्वर्णिम काल था, वो फिर से आप लोग वापस लेकर आएंगे, ऐसा मुझे पक्का विश्वास हो गया है। इस पर हरमनप्रीत ने जवाब दिया, जी सर, बिलकुल लेकर आएंगे। शुक्रिया।
ALSO READ: भारतीय हॉकी टीम ने 2-1 से स्पेन को हराकर जीता ब्रॉंज मेडल
मोदी ने महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बारे में पूछा जिन्होंने इस मैच के साथ हॉकी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कहा, श्रीजेश ने संन्यास घोषित कर दिया है। श्रीजेश हैं वहां। कप्तान ने जवाब दिया, श्रीजेश साथ में ही हैं सर। श्रीजेश से उन्होंने कहा, कैसे हो भइया। बधाई हो आपको। आपने कमाल किया। आपने अंत में संन्यास की घोषणा कर दी। लेकिन आपको नई टीम तैयार करनी होगी भइया।
 
मोदी ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा, देखिए मैं एक बात तो आज जरूर कहना चाहूंगा। दस खिलाड़ियों के साथ ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मुझे लगता है कि हिंदुस्तान का हॉकी को समझने वाला हर बच्चा इसे याद रखेगा। इसको एक उदाहरण के रूप में माना जाएगा। मैं मानता हूं कि दुनिया में भी हॉकी की चर्चा होगी तो आपके क्वार्टरफाइनल मैच का तो जरूर जिक्र आएगा।
ALSO READ: पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी की हैट्रिक, स्वप्निल ने जीता कांस्य पदक
उन्होंने कहा, मैं सच बता दूं, एक बार हारने के बाद मनोबल गिर जाता है लेकिन आप पूरी ताकत से निकल पड़े। देश को बहुत गर्व हो रहा है आप लोगों पर। मेरी तरफ से सभी को बहुत बहुत बधाई। फिर उन्होंने सबका हालचाल पूछा, सबकी तबियत तो ठीक है।
 
श्रीजेश ने कहा, जी सर, सभी ठीक हैं और सभी आपके फोन का इंतजार कर रहे थे। मोदी ने कहा, सबको मेरी तरफ से बहुत बधाई देना। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ अंत में कहा, सरपंच साहब फिर से बहुत बहुत बधाई।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

हरियाणा में रिश्तों की जंग, कहीं बहन-भाई तो कहीं दादा-पोते के बीच में दिखेगा ‍मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 36 दागी नेता भी हैं मैदान में

बड़ी खबर, बहराइच में 1 और आदमखोर भेड़िया पकड़ाया

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

ग्रामीण भारत में डॉक्टरों की भारी कमी, बड़ी संख्या में स्वास्थ्य उप-केन्द्रों के पास अपना भवन नहीं

अमेरिका में राहुल की टिप्पणी पर BJP ने बोला तीखा हमला, भारतीय लोकतंत्र के लिए बताया काला धब्बा

अगला लेख