Hanuman Chalisa

सरपंच साहब, आपको और टीम को बधाई, प्रधानमंत्री मोदी ने हॉकी कप्तान हरमनप्रीत से कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (23:16 IST)
PM Modi congratulates Indian Hockey Team : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय हॉकी टीम को फोन करके ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों की सराहना की। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने फोन पर उन्हें जैसे ही ‘नमस्कार सर’ बोला, प्रधानमंत्री ने तुरंत कहा, सरपंच साहब। मोदी ने कहा, आपको और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।
 
तभी सभी खिलाड़ी और खुद प्रधानमंत्री जोर जोर से खिलखिलाकर हंसने लगे। हरमनप्रीत को टीवी कमेंटेटर ‘सरपंच साहब’ पुकारते हैं और अब सभी बुलाने लगे हैं। मोदी ने कहा, आपको और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। भारत का नाम रोशन किया। 
ALSO READ: पेरिस ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी विनेश फोगाट
उन्होंने कहा, आपको याद होगा, मैंने टोक्यो में कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है। आपके नेतृत्व में और आपकी पूरी टीम के प्रयासों से इस बार भी हमने प्रगति की है और मुझे पूरा पक्का विश्वास है कि अब हॉकी का पुराना जो स्वर्णिम काल था, वो फिर से आप लोग वापस लेकर आएंगे, ऐसा मुझे पक्का विश्वास हो गया है। इस पर हरमनप्रीत ने जवाब दिया, जी सर, बिलकुल लेकर आएंगे। शुक्रिया।
ALSO READ: भारतीय हॉकी टीम ने 2-1 से स्पेन को हराकर जीता ब्रॉंज मेडल
मोदी ने महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बारे में पूछा जिन्होंने इस मैच के साथ हॉकी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कहा, श्रीजेश ने संन्यास घोषित कर दिया है। श्रीजेश हैं वहां। कप्तान ने जवाब दिया, श्रीजेश साथ में ही हैं सर। श्रीजेश से उन्होंने कहा, कैसे हो भइया। बधाई हो आपको। आपने कमाल किया। आपने अंत में संन्यास की घोषणा कर दी। लेकिन आपको नई टीम तैयार करनी होगी भइया।
 
मोदी ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा, देखिए मैं एक बात तो आज जरूर कहना चाहूंगा। दस खिलाड़ियों के साथ ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मुझे लगता है कि हिंदुस्तान का हॉकी को समझने वाला हर बच्चा इसे याद रखेगा। इसको एक उदाहरण के रूप में माना जाएगा। मैं मानता हूं कि दुनिया में भी हॉकी की चर्चा होगी तो आपके क्वार्टरफाइनल मैच का तो जरूर जिक्र आएगा।
ALSO READ: पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी की हैट्रिक, स्वप्निल ने जीता कांस्य पदक
उन्होंने कहा, मैं सच बता दूं, एक बार हारने के बाद मनोबल गिर जाता है लेकिन आप पूरी ताकत से निकल पड़े। देश को बहुत गर्व हो रहा है आप लोगों पर। मेरी तरफ से सभी को बहुत बहुत बधाई। फिर उन्होंने सबका हालचाल पूछा, सबकी तबियत तो ठीक है।
 
श्रीजेश ने कहा, जी सर, सभी ठीक हैं और सभी आपके फोन का इंतजार कर रहे थे। मोदी ने कहा, सबको मेरी तरफ से बहुत बधाई देना। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ अंत में कहा, सरपंच साहब फिर से बहुत बहुत बधाई।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

Delhi blast : Air india की टोरंटो-दिल्ली विमान को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई लैंडिंग

Bihar election result 2025 : बिहार में मतगणना से पहले EC का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Delhi blast : उमर नबी लेना चाहता था बाबरी का बदला, 32 कारों से थी धमाके की साजिश, खाद सामग्री बताकर जुटाया विस्फोट का सामान

सत्य का संकल्प : भ्रामक सूचनाओं के बढ़ते जाल के विरुद्ध कॉप30 में नई पहल

Delhi Blast : बड़े ग्रेनेड अटैक की साजिश नाकाम, पंजाब में ISIS के 10 गुर्गे गिरफ्तार

अगला लेख