Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में बरसा धन, क्या बोले मोदी...

हमें फॉलो करें यूपी इन्वेस्टर्स समिट में बरसा धन, क्या बोले मोदी...
लखनऊ , बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (12:07 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कारोबारियों के कुंभ 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किया। यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...
* यूपी में कुशीनगर और जेवर में एयरपोर्ट बन रहे हैं। 
* राज्य के 11 शहरों में हवाई अड्‍डों का विकास किया जा रहा है। जल्द ही इन शहरों में हवाई उड़ान सुविधा उपलब्ध होगी। 
* यूपी में आगरा से झांसी एवं चित्रकूट तक डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का विस्तार जाएगा। 
* कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं के 21वीं सदी में साथ यूपी आगे बढ़ेगा। 
* कॉरीडोर से ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 
* मैं चाहता हूं कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में सफर करे। 
* यूपी की पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी मिलेगी। 
* यूपी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना की शुरुआत करेगी। 
* डबल इंजन से विकास में तेजी आई है। डबल इंजन से मोदी का मतलब केन्द्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार से है। 
* एसएमई सेक्टर का कायाकल्प करेगी मुद्रा योजना। 
* स्वरोजगार के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा के मुद्रा लोन दिए। 
* यूपी में 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए के निवेश होगा। 
* खेत से बाजार की दूरी घटाना होगी। 
* आम के लिए स्टोरेज ग्रिड बनाने की जरूरत। 
* आम किसान और इंडस्ट्री का कनेक्शन बनाना है। 
* फूड प्रोसेसिंग में निवेश से किसान की आय बढ़ेगी। 
* सिंगल विंडो सिस्टम से निवेश का मार्ग खुलेगा। 
* योगी सरकार अपने निर्णय ले रही है और अलग नीतियां बना रही है। 
* यूपी में उद्यमियों के लिए अब रेड टेप नहीं बल्कि रेड कॉर्पेट होगा। 
* उद्यमियों को तय सीमा में ऑनलाइन परमीशन मिल जाएगी। 
* यूपी सरकार अलग अलग क्षेत्र के लिए अलग अलग नीतियां बना रही है। 
* यूपी में पोटेंशियल, प्रोग्रेस, प्लानिंग और परफॉर्मेंस है। 
* महाराष्ट्र और यूपी में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि पहले कौन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने। 
* मोदी ने कहा कि यूपी सरकार दूसरे राज्यों से प्रतिस्पर्धा करे, यह प्रतिस्पर्धा जितनी बढ़ेगी यूपी उतना ही विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। 
* कृषि के बाद एनएसएमई (लघु उद्योग) में सबसे ज्यादा रोजगार।
* यूपी में साधन और संसाधन की कमी नहीं। 
* यूपी के हर क्षेत्र की अपनी अलग पहचान रही है।
* यूपी देश का ग्रोथ इंजन है। 
* यूपी के कल्चर और एग्रीकल्चर की अपनी विशेषता है।
* अनाज और दूध के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है।  
* यूपी में कहावत चलती है कि कोस कोस पर पानी बदले, चार कोस पर वाणी। 
* यूपी में इतने उद्योगपतियों का आना परिवर्तन का ही परिणाम है। 
* उद्यमियों के लिए यूपी में रेड कार्पेट।
* अब यूपी में परिवर्तन दिखने लगा है।
* यूपी में पहले भय का माहौल था। 
* यूपी को समृद्धि के रास्ते पर लेकर जा रही है टीम योगी।
* यूपी में वह बुनियाद तैयार हो चुकी है, जिस पर न्यू उत्तर प्रदेश की भव्य इमारत तैयार होगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा... 
* हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में प्रदेश के अंदर 40 लाख रोजगार का सृजन करना है। 
* पिछले 11 महीने में कानून का राज स्थापित करने में हमारी सरकार ने प्रभावी कदम उठाएं हैं।
* भारत में बनने वाले 99 स्मार्ट सिटी में 10 उत्तर प्रदेश के शहरों को शामिल किया गया।
* राज्य में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना लागू। 
* औद्योगिक इको सिस्टम विकसित करने की कोशिश। 
* पिछले 11 माह में उत्तरप्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में कामयाबी। 
* ऐसा सिस्टम बना रहे हैं जिसमें नए और पारंपरिक उद्योग पनप सके। 
* उद्योंगों की सुविधा के लिए डिजिटल होगी लाइसेंस व्यवस्था। 
 
* कुमार मंगलम बिड़ला ने भी किया 25 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान। 
* कारोबारी गौतम अडानी उत्तरप्रदेश में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। 
* टाटा संस के चैयरमेन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में चौतरफा विकास के क्षेत्र में हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
* टीसीएस लखनऊ में अपनी सर्विसेज जारी रखेगी और लखनऊ में अपनी उपस्थिति को ज्यादा मजबूत करेगी।
* भारतीय उद्योग परिसंघ की प्रेसीडेंट और अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने संबोधित किया।
webdunia
* मुकेश अंबानी ने कहा कि हम सब मिलकर उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। 
* अंबानी ने योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी कहा। 
* यूपी के विकास के बगैर देश का विकास नहीं। 
* गंगा सफाई के लिए रिलायंस फाउंडेशन अपना योगदान देगा। 
* यूपी में 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अंबानी। 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में लगे कम्पनियों के स्टालों पर जाकर उनका अवलोकन किया।
* मोदी के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और अधिकारी भी थे। 
* मोदी ने मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के पास जाकर कुछ देर बात की।
* उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की। वह बिजली से सम्बन्धित स्टाल पर काफी देर तक रुके।
* समिट में 2000 से ज्यादा उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं और 1500 से अधिक सहमित पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
* राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उद्योग लगने तक इनका ध्यान रखेंगे और उनके साथ समन्वय करेंगे। सुरक्षा का वायदा करते हुए यूपी को आगे बढाने के लिये काम करेंगे।
* समिट में अंबानी, बिड़ला, टाटा आदि बड़े कारोबारी शामिल। 
webdunia
* चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कुछ केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के पदाधिकारियों ने मोदी की अगुआनी की।
* मोदी इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद करीब दो घंटे वहां रुकेंगे।
* वह मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी सरीखे बड़े उद्योगपतियों से बात भी कर सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निजी यात्रा पर भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप जूनियर