नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और मोदी ने सहयोग मजबूत करने का किया फैसला

Webdunia
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (13:51 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार सहित विभिन्न मुद्दों पर शनिवार को व्यापक चर्चा की और रक्षा एवं सुरक्षा, कनेक्टिविटी तथा व्यापार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने का फैसला किया।
 
वार्ता के बाद मोदी ने कहा कि भारत देश की प्राथमिकताओं के रूप में नेपाल की सहायता करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सभी कनेक्टिविटी परियोजनाओं को तेज करने पर सहमत हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग से नेपाल का लोकतंत्र मजबूत होगा।
 
मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देश काठमांडो को भारत से जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन बिछाने पर भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच करीबी संबंध हैं तथा खुली सीमा का दुरुपयोग रोकने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे। 
 
वहीं, ओली ने कहा कि वह 21वीं सदी की हकीकतों के अनुरूप दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारत आए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों घनिष्ठ पड़ोसियों के बीच विश्वास आधारित संबंधों की मजबूत इमारत खड़ी करना चाहते हैं।’  नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के रास्ते तलाशने के लिए भारत आया हूं। हम दोनों पड़ोसियों के बीच भरोसेमंद रिश्ते चाहते हैं।
 
इससे पहले शुक्रवार की बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट कर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा से मिलने पर खुशी जाहिर की। ओली अपनी पत्नी पत्नी राधिका शाक्य के साथ शुक्रवार को सुबह ही यहां पहुंचे। उनकी अगवानी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।
 
उल्लेखनीय है कि ओली ने कल होने वाली प्रतिनिधिमंडल- स्तर की वार्ता से पहले मोदी के साथ बैठक की। बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा से मिलकर आनन्दित हूं।' मोदी ने यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर ओली के साथ हुई अपनी बैठक की तस्वीरें भी पोस्ट की। दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए ओली आज पीएम मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल- स्तर की वार्ता करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि ओली ने शाम को यहां नेपाली दूतावास में एक कार्यक्रम में नेपाली समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित किया। रात्रिभोज से अलग ओली ने पत्रकारों से कहा कि नेपाल ‘प्रत्येक पड़ोसी’ और ‘प्रत्येक मित्र’ के साथ करीबी संबंध रखना चाहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बातचीत को अच्छी बताया।
(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उठाए जाएंगे कदम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

Jobs : इस राज्य में आने वाली हैं 10,000 नौकरियां

अगला लेख