नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की भूमिका अहम है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। सीआरपीएफ की पहचान उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए है। भारत के सुरक्षा ढांचे में इसकी एक अहम भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में उसकी भूमिका सराहनीय है।'
उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एक है और इसके पास देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
1939 में 27 जुलाई को क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में CRPF का गठन हुआ था। आजादी के बाद 28 दिसंबर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया था।