कौन हैं PM मोदी की पाकिस्तानी बहन, मोदी को भेजी राखी, तीन दशक से निभा रही है बहन का रिश्ता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2024 (19:29 IST)
Qamar Mohsin Shaikh: भारत में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख की चर्चा हो रही है। बता दें कि मोहसिन प्रधानमंत्री की मुंहबोली बहन हैं और पिछले 3 दशक से उनसे भाई-बहन का रिश्ता निभा रही हैं।

पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने पीएम मोदी को राखी भेजी है। इस बार वे 30वीं बार राखी बांधेंगी। कमर शेख हर साल प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधती हैं और अपने हाथ से राखी बनाती हैं। राखी वाले दिन जो राखी उन्हें सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, उसे वे प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बांध देती हैं।

बता दें कि कमर मोहसिन शेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन हैं। वे पाकिस्तान की बेटी हैं, लेकिन भारत की बहू हैं। उनका जन्म कराची में मुस्लिम परिवार में हुआ और साल 1981 में गुजरात के अहमदाबाद निवासी मोहसिन शख्स से उनकी शादी हुई। शादी करके वे भारत आ गई और यहीं बस गई। मोहसिन खान पेंटर हैं।

कैसे बना पीएम से रिश्ता : कमर मोहसिन शेख बताती हैं कि जब प्रधानमंत्री मोदी संघ प्रचारक थे, तब वह उनसे मिली थी। 1990 में गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. स्वरूप सिंह ने उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से कराई थी। उन्हें देखकर अपनेपन का अहसास हुआ और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भाई कहकर संबोधित किया। बातों-बातों में उन्होंने राखी बांधने का प्रस्ताव रखा, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया। तब से लेकर आज तक वे उन्हें राखी बांधती आ रही हैं।

कोरोना काल में 3 साल वे उन्हें राखी नहीं बांध पाईं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को राखी जरूर भेजी। वहीं मोहसिन कहती हैं कि उनका अपना कोई सगा भाई नहीं है। इसलिए उनकी इच्छा हुई कि वे प्रधानमंत्री को अपना भाई बना लें और उनकी इच्छा से यह संभव भी हो गया।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख