पीएम मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर भारत में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 मई 2025 (12:19 IST)
PM Modi on Operation Sindoor in sikkim : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। ALSO READ: राजनाथ का बड़ा बयान, PoK खुद लौटकर आएगा, कहेगा मैं भारत ही हूं
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले महीने पहलगाम हमले के मद्देनजर आतंकवादियों के खिलाफ चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब था। पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया वह मानवता पर हमला था और अब हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।
 
सिक्किम के स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए मोदी की गंगटोक की प्रस्तावित यात्रा खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई। उन्होंने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से डिजिटल माध्यम से गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि मैं गंगटोक में सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन मौसम ने इसमें खलल डाल दिया। ALSO READ: भाजपा विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल, कहा सोए हुए थे एयरफोर्स के जवान
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग के नेतृत्व वाली सरकार भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित है। हम चाहते हैं कि सिक्किम सहित पूर्वोत्तर इस दिशा में आगे बढ़े। सिक्किम में साहसिक खेलों का केंद्र बनने की क्षमता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिक्किम जैविक उत्पाद के निर्यात के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्र सरकार का मुख्य फोकस ‘कनेक्टिविटी’ पर है और सेवोके-रंगपो परियोजना राज्य को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि सिक्किम जैव विविधता में समृद्ध है और इसने प्रकृति संरक्षण में मिसाल कायम की है।
edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

क्या है ‘धर्मान्तरण’ का असली एजेंडा, कहीं सॉफ्ट कन्वर्शन तो कहीं सामुहिक धर्मपरिवर्तन, समझिए क्या है ‘धर्मसंकट’

केरल के एक स्कूल में छात्र की करंट लगने से मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

भारत में Tesla Car इतनी महंगी क्‍यों, एलन मस्क ने बताई वजह, भारत में खरीदें या अमेरिका से लाएं अपनी टेस्‍ला?

गेट आउट! सपा सांसद इकरा हसन ने कहा- सहारनपुर ADM ने की बदसलूकी, जांच के आदेश

इराक के मॉल में भीषण आग, 60 से ज्यादा लोगों की मौत

अगला लेख