हुबली में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, SPG घेरा तोड़कर हार पहनाने के लिए करीब पहुंचा युवक

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (18:00 IST)
हुबली। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एसपीजी का सुरक्षा घेरा तोड़कर एक युवक पीएम मोदी के पास पहुंच गया। कर्नाटक भाजपा के विधायक मुनिरत्न ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि रोड शो के दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार पहनाने की कोशिश की थी।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक के हाथों हार ले लिया। बाद पुलिस में युवक को थाने ले गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने आए हैं। भाजपा शासित कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। 

युवक प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया। एसपीजी कमांडो हरकत में आए और युवक को प्रधानमंत्री से दूर कर दिया। 

प्रधानमंत्री ने स्वीकार की माला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले एक रोडशो किया और इस दौरान प्रत्यक्ष रूप से बेरीकेड पार करके उनकी ओर दौड़े एक लड़के द्वारा दी गई एक माला स्वीकार की।

प्रधानमंत्री ने कार के दरवाजे के ऊपर से माला लेने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उक्त लड़के तक नहीं पहुंच सके। सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ी और उसे बाद में प्रधानमंत्री को दिया। मोदी ने उक्त माला अपनी कार के अंदर रख ली।
 
रनिंग बोर्ड पर खड़े थे पीएम : यह घटना उस समय हुई जब मोदी हवाई अड्डे से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे। रास्ते में मोदी अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे।
 
तुरंत लड़के को खींचा गया : ड्यूटी पर तैनात पुलिस और यातायात अधिकारियों ने तुरंत लड़के को खींच लिया और उसे दूर ले गए। रोड शो के दौरान रास्ते में मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, जिनमें से कई 'मोदी, मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते नजर आए। मोदी का काफिला जब धीरे-धीरे रास्ते से गुजर रहा था तब लोगों ने उस पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने जिनपिंग से दोस्ती और LAC को लेकर क्या कहा

Uttarakhand : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में की थी अभद्र टिप्पणी

Pakistan ने हमेशा किया विश्वासघात, भारत के लिए कैसा है ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, पॉडकास्ट में PM मोदी ने दिए जवाब

Vaishno Devi : वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, दान में मिले 171 करोड़ रुपए और 27 किलो सोना

महंगी पड़ी तेज प्रताप संग होली, सुरक्षा गार्ड को मिली सजा, कटा स्कूटर मालिक का चालान

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान, चीन, गुजरात दंगे, PM मोदी के पॉडकास्ट की बड़ी बातें

Nitin Gadkari : जो करेगा जात की बात, उसको कसके मारूंगा लात, ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी

क्या PM मोदी को मौत से डर लगता है, लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में हुआ खुलासा

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पिछले 5 वर्षों में कितना टैक्स चुकाया? सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

PM मोदी ने जिनपिंग से दोस्ती और LAC को लेकर क्या कहा

अगला लेख