लद्दाख पर झूठ बोलते हैं PM मोदी, नक्शा विवाद पर बोले राहुल गांधी- चीन ने हमारी जमीन ले ली

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2023 (09:10 IST)
Aksai Chin :  चीन सरकार द्वारा जारी किए गए नक्शे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है।
ALSO READ: ये उनकी पुरानी आदत, बदलेगा कुछ नहीं, चीन के नए नक्शे पर बवाल के बीच बोले जयशंकर
चीन सरकार द्वारा जारी किए गए चीन के मानक मानचित्र के 2023 संस्करण पर कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने ज़मीन छीन ली है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।
ALSO READ: नक्शे से छेड़छाड़ पर भारत ने चीन को लताड़ा, कहा- ये हरकत बढ़ाएगी सीमा विवाद

क्या है विवाद : चीन ने पिछले दिनों अपने ‘मानक मानचित्र’ का 2023 का संस्करण आधिकारिक रूप से जारी किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को उसके हिस्से के रूप में दर्शाया गया है।
 
भारत ने दावों को बताया आधारहीन : भारत ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन के मानचित्र में दिखाए जाने के संबंध में पड़ोसी देश के दावों को मंगलवार को ‘आधारहीन’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि चीनी पक्ष के ऐसे कदम सीमा से जुड़े विषय को केवल जटिल ही बनाएंगे।
<

प्रधानमंत्री ने कहा था- लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई है। ये सरासर झूठ है।

पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है।

मैप की बात तो गंभीर है, लेकिन चीन ने असल में हमारी जमीन ले ली है। इस पर प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए।

: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/GXOFNIN7XN

— Congress (@INCIndia) August 30, 2023 >
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीन के तथाकथित ‘मानक मानचित्र’ के 2023 के संस्करण के बारे में पूछे गए सवालों पर अपने बयान में कहा कि हमने चीन के तथाकथित ‘मानक मानचित्र’ के 2023 के संस्करण पर राजनयिक माध्यमों से कड़ा विरोध दर्ज कराया है, जिसमें भारतीय क्षेत्र पर दावा जताया गया है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma
 
Show comments

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील