Festival Posters

PM मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Webdunia
सोमवार, 27 जनवरी 2025 (20:08 IST)
PM Modi speaks with US President Donald Trump days after inauguration event : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार पदभार संभालने के बाद पहली बार उनसे बात की। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रम्प से बात की थी। मीडिया खबरों के मुताबिक बातचीत के दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है।
ALSO READ: ट्रंप के डर से अमेरिकी भारतीय 20 फरवरी से पहले बच्चा पैदा करना चाहते हैं, डॉक्टरों के यहां लगी भीड़
मीडिया खबरों के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वे पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
ALSO READ: Donald Trump : भारत की अमेरिका से ट्रेड वॉर टालने की कोशिश, डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख के बाद 18,000 अवैध प्रवासियों को स्वदेश लाने की तैयारी

क्या बोले पीएम मोदी : प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।’’
 
पीएमओ ने जारी किया बयान : माना जा रहा है कि यह फोन भारत की ओर से किया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने ‘‘पारस्परिक रूप से लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी’’ के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने व्यापक द्विपक्षीय वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं और इसे आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की, जिनमें प्रौद्योगिकी, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्र शामिल हैं।’’
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन में हालात सहित वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।’’ इसमें कहा गया, ‘‘नेताओं ने संपर्क में बने रहने और जल्दी ही मुलाकात करने पर सहमति जताई।’’ यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि बातचीत में आव्रजन और शुल्क के मुद्दे पर चर्चा हुई या नहीं।
 
कई देशों की तरह भारत में भी आव्रजन और शुल्क पर ट्रंप प्रशासन के दृष्टिकोण को लेकर कुछ चिंताएं हैं। मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ वाशिंगटन में हुई अलग-अलग बैठकों के 6 दिन बाद हुई है।
शामिल हुए थे विदेश मंत्री : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर 20 जनवरी को ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ट्रम्प के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र ले गए थे। राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधान मंत्री के विशेष दूतों को भेजना सामान्य प्रथा रही है। जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम, जानिए रुझान और नतीजे

अमेरिका ने की दिल्ली ब्लास्ट जांच की पेशकश, क्या बोले विदेश मंत्री मार्को रुबियो

Delhi blast के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो दुनिया याद रखेगी, अमित शाह का ऐलान

Navale Bridge accident : पुणे में पुल पर बेकाबू ट्रक का तांडव, 25 गाड़ियां टकराईं, 9 लोगों की मौत, 5 जिंदा जले

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी जानकारी अब व्हाट्सएप पर

अगला लेख