कोलकाता में बीमार ‘गुरु’ से मिलेंगे पीएम मोदी

Webdunia
रविवार, 3 मई 2015 (12:11 IST)
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 मई को अपनी 1 दिन की कोलकाता यात्रा के दौरान रामकृष्ण मठ और मिशन ऑर्डर के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद महाराज से मिलेंगे। महाराज पिछले कुछ समय से बीमार हैं। मोदीजी उन्हें अपने गुरु की तरह मानते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं।
 
मठ के सहायक सचिव सुबीरानंद महाराज ने यहां कहा कि मोदीजी उन्हें अपने गुरु की तरह मानते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं, क्योंकि हमारे महाराज काफी वृद्ध हो चले हैं और लंबे समय से अस्पताल में हैं। जब दोनों राजकोट में थे तो मोदीजी उनका दिशा-निर्देशन लेने जाते थे।
 
स्वामी विवेकानंद द्वारा शुरू किए मिशन ऑर्डर के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद 97 साल के हैं और वृद्धावस्था संबंधी रोगों से पीड़ित हैं। वे 21 फरवरी से रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती हैं, जहां मोदी उनसे मिलेंगे।
 
पिछले साल मोदी के चुनाव जीतने के बाद स्वामीजी ने उन्हें बधाई दी थी और मठ आने का आमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री के बेलूर मठ जाने का भी कार्यक्रम है, जो संगठन का वैश्विक मुख्यालय है।
 
संतों ने कहा कि बेलूरमठ उनके (मोदीजी के) हृदय के बेहद करीब है। उनके यहां मंदिरों का दर्शन करने और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आने की काफी अधिक संभावना है।
 
मोदी ने 2013 में बेलूर मठ की अपनी यात्रा के दौरान विवेकानंद के कक्ष में कुछ क्षण गुजारे थे, जहां उन्होंने ध्यान भी लगाया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब बाल्यावस्था में साधु बनने के लिए बेलूर मठ गए थे तो उनके आग्रह को खारिज कर दिया गया था और उनसे कहा गया था कि उनकी आवश्यकता कहीं और है।
 
मोदी अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान 3 महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे जिनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल हैं। (भाषा)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़