Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM Modi : मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी पहली बार जा सकते हैं मणिपुर

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi on national space day

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 31 अगस्त 2025 (19:12 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। यह मई 2023 से जारी कुकी-मैतेई हिंसा के बाद उनका पहला दौरा होगा। मीडिया खबरों के मुताबिक 13 सितंबर को मिजोरम दौरे के साथ वे मणिपुर भी जा सकते हैं। विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधता रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिजोरम यात्रा तय है, जबकि मणिपुर दौरे पर अभी चर्चा चल रही है। इस यात्रा से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विश्वास बहाली की उम्मीद है। 
हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 या 13 सितंबर को मणिपुर में लगभग 4 घंटे बिता सकते हैं। इस दौरान वे मैतेई और कुकी बहुल इलाकों का दौरा करेंगे। मेइती और कुकी समुदायों के बीच भड़की जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए और 60,000 से ज्यादा राहत शिविरों में हैं। 
 
13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। इसे 5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर संसद ने 6 महीने बढ़ा दिया। फिर भी मणिपुर विधानसभा भंग नहीं हुई और चुनी हुई सरकार बहाल करने के प्रयास जारी हैं। 
 
दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं
मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर के दूसरे सप्ताह में राज्य का दौरा करेंगे।
 
मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों में कहा गया है कि राज्य में दो साल पहले शुरू हुए जातीय संघर्ष के बाद से यह प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। खबरों के अनुसार, मोदी सितंबर के दूसरे सप्ताह में मणिपुर का दौरा करेंगे।
 
मणिपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य लैशेम्बा सनाजाउबा ने भी कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री पड़ोसी राज्य मिजोरम के दौरा के अपने कार्यक्रम के समय राज्य का दौरा करेंगे। विपक्षी दल मणिपुर का दौरा न करने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना करते रहे हैं।  राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “नहीं, अब तक हमें केंद्र सरकार से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है कि प्रधानमंत्री सितंबर के दूसरे सप्ताह में मणिपुर का दौरा करेंगे।”
 
कुछ अन्य अधिकारियों ने भी इसी तरह के बयान दिए। मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों के अनुसार, मोदी सितंबर में मिजोरम की अपनी यात्रा के साथ-साथ मणिपुर का भी दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री 12 सितंबर को मिजोरम पहुंचेंगे और अगले दिन बैराबी-सैरंग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। लैशेम्बा ने इंफाल में एक कार्यक्रम के दौरान सवालों के जवाब में कहा, “मैंने मीडिया में आई इन खबरों पर भी गौर किया है कि प्रधानमंत्री सितंबर के दूसरे हफ्ते में राज्य का दौरा करेंगे। हालांकि, अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।” इनपुट भाषा  Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore : गैंगस्टर सलमान लाला की मौत, तालाब में मिली लाश, भागने की कर रहा था कोशिश