PM म्यूजियम ने राहुल गांधी को लिखा लेटर, नेहरू जी के खत वापस मांगे, क्या है पूरा मामला?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (11:18 IST)
PMML के सदस्य रिज़वान क़ादरी ने 10 दिसंबर को राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे ये खत वापस मांगे हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) सोसाइटी के सदस्य रिज़वान कादरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है और उनसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खत वापस करने को कहा है। पीएमएमएल का मानना है कि ये ऐतिहासिक महत्व के दस्तावेज हैं और इन तक पहुंच आवश्यक है। बता दें कि इससे पहले सितंबर में सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा गया था। अब राहुल गांधी से कहा गया है कि या तो सोनिया गांधी से ओरिजनल पत्र दिलवाएं या फिर इनकी फ़ोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी दिलवाई जाए।
<

This is fascinating!

From what is now the Prime Minister’s Museum and Library (formerly the Nehru Museum and Library), it is reported that the then UPA Chairperson, Sonia Gandhi, allegedly took away 51 cartons of letters written by Jawaharlal Nehru to various personalities,… pic.twitter.com/JWCCKeHPkG

— Amit Malviya (@amitmalviya) December 16, 2024 >क्या है इन पत्रों का महत्व : ये पत्र जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल ने 1971 में नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी (अब पीएमएमएल) को दिए थे। दरअसल यूपीए के शासनकाल में 2008 में 51 डिब्बों में भर कर नेहरू के व्यक्तिगत पत्र सोनिया गांधी के पास पहुंचाए गए थे। नेहरू ने ये पत्र एडविना माउंटबेटन, अलबर्ट आइंस्टाइन, जयप्रकाश नारायण, पद्मजा नायडू, विजया लक्ष्मी पंडित, अरुणा आसफ़ अली, बाबू जगजीवन राम और गोविंद बल्लभ पंत आदि को लिखे थे।

सोनिया को भी लिखा था पत्र : बता दें कि पीएमएमएल के सदस्य रिज़वान क़ादरी ने 10 दिसंबर को राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे ये पत्र वापस मांगे हैं। इससे पहले सितंबर में सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा गया था। अब राहुल गांधी से कहा गया है कि या तो सोनिया गांधी से ओरिजनल पत्र दिलवाएं या फिर इनकी फ़ोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी दिलवाई जाए।

क्या कहा बीजेपी ने : इस मामले पर अब बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह दिलचस्प है! अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पूर्व में नेहरू संग्रहालय और पुस्तकालय) से यह बताया गया है कि तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कथित तौर पर जवाहरलाल नेहरू द्वारा एडविना माउंटबेटन सहित विभिन्न हस्तियों को लिखे गए 51 पत्रों के डिब्बे अपने साथ ले गईं थी. अब इन पत्रों को वापस मांगा गया है। 'मुझे जो बात विशेष रूप से दिलचस्प लगी वह यह है कि नेहरू जी ने एडविना माउंटबेटन को ऐसा क्या लिखा होगा जिसके लिए ऐसी सेंसरशिप की आवश्यकता थी? और क्या राहुल गांधी इन पत्रों को वापस पाने के लिए कोई कदम उठाएंगे?" अब मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि इसे लेकर विवाद गहरा सकता है।
Edired By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमेरिका में दिखा रहस्यमयी ड्रोन, कई शहरों में अफरातफरी, जयपुर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में गैस लीक

Bitcoin की कीमत रिकॉर्ड 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार, आखिर क्या है वजह?

सर्दियों में कोहरे में गाड़ी चलाते समय दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपनाएं ये सरल तरीके, रहेंगे एकदम सेफ

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके नगर में ताजा भाव

जयपुर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में गैस लीक, 10 छात्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती

अगला लेख