Odisha Train Accident: 'हादसे में अब तक कोई जवाबदेही नहीं...', राहुल गांधी बोले- फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लो

Webdunia
रविवार, 4 जून 2023 (23:05 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है इसलिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए। गांधी ने कहा कि 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं। मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।
 
इस बीच कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने भी एक बयान जारी कर बालासोर में हुए रेल हादसे को केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण हुई चूक बताया और रेल मंत्री की इस्तीफे की मांग की।
<

270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं!

मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती।

प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 4, 2023 >
उन्होंने कहा कि बालासोर रेल दुर्घटन केंद्र सरकार की पूर्ण अक्षमता और गलत नीतियों के कारण हुई भयावह मानव निर्मित आपदा है। दुर्घटना मोदी सरकार की विफलता है और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री का इस्तीफा अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यक सुरक्षा और रखरखाव के उपाय करने में विफल रही है। उसने ट्रैक और सिग्नल के बारे में मिली सभी चेतावनियों को नजरअंदाज किया है, जिसमें गत 9 फरवरी को दक्षिण पश्चिम रेलवे की नवीनतम चेतावनियों को शामिल किया गया था, जिसमें सिग्नलिंग बुनियादी ढांचे को सुधारने की आवश्यकता की ओर इशारा किया गया था। उनका ध्यान बड़े बड़े आयोजन कर सिर्फ प्रधानमंत्री के प्रचार पर रह है। प्रधानमंत्री को इस घटना के लिए पूरे देश को जवाब देना चाहिए। Edited By : Sudhir Sharma
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?