पीएनबी घोटाले में 52 स्थानों पर छापे, कुल जब्ती 5649 करोड़

Webdunia
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (23:22 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए लगभग 11400 करोड़ रुपए के फर्जी लेनदेन के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रखी और अब तक कुल मिलाकर 52 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 5649 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।


निदेशालय ने बताया कि लखनऊ और पटना सहित कई अन्य शहरों में छापेमारे की कार्रवाई की गई है। आज 35 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें 549 करोड़ रुपए के सोना, हीरे और जवाहरात जब्त किए गए हैं।

निदेशालय ने गुरुवार को इस मामले में राजधानी दिल्ली, मुंबई, सूरत और कई शहरों पर कुल मिलाकर 17 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 5100 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। इस तरह से इस मामले में अब तक 52 स्थानों पर छापेमारी कर 5649 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

इस बीच आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उसने इस घोटाले को लेकर नीरव मोदी से जुड़ी एक कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के 21 बैंक खाते सीज किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने गीतांजलि समूह के विरुद्ध नया मामला दर्ज किया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख