Dharma Sangrah

दिल्ली की दरिंदगी से जुड़े सवालों पर पुलिस की चुप्पी, सिर्फ 90 सेकंड बोले स्पेशल CP

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (12:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में लड़की के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर दिल्ली के विशेष पुलिस कमिश्नर सागर प्रीत हुड्‍डा मंगलवार को सिर्फ एक लाइन बोलकर चले गए। हालांकि इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर काफी माहौल बनाया जा रहा था। हालांकि हुड्‍डा ने जो जानकारी दी थी कि उसमें कुछ भी नहीं था। अर्थात 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'। 
 
हुड्‍डा ने अपनी 90 सेकंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ इतना ही कहा कि सुल्तानपुरी केस में नए तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने कहा स्कूटी पर दूसरी लड़की भी सवार थी। इसी लड़की को उन्होंने चश्मदीद बताया है। उन्होंने कहा कि लड़की की दोस्त जांच में सहयोग कर रही है। जांच जारी है, तथ्यों के आधार पर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। हालांकि हुड्‍डा के बयान ऐसा कुछ भी नहीं था जिसकी मीडिया को जानकारी नहीं हो।
ALSO READ: कंझावला मामले में बड़ा खुलासा : आरोपियों ने उधार ली थी कार, स्कूटी पर एक नहीं 2 लड़कियां थीं
एक शब्द भी नहीं बोले हुड्‍डा : हुड्‍डा ने अपने बयान के बाद मीडिया के सवालों पर एक शब्द भी नहीं बोला। इससे प्रेस कॉन्फ्रेंस के औचित्य पर ही सवाल उठ रहे हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस जानकारी देने की सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही थी। 
 
उल्लेखनीय है कि कंझावला में रविवार को हुई घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। इस हादसे में युवती की मौत हो गई थी।
 
क्या है कंझावला केस से जुड़ा घटनाक्रम : पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में युवती नववर्ष की एक पार्टी में शामिल होने के बाद, देर रात करीब पौने दो बजे एक होटल से निकलती नजर आ रही है। वह गुलाबी रंग की और उसकी सहेली लाल रंग की टी-शर्ट पहने थी।

शुरू में उसकी सहेली स्कूटी चला रही थी और युवती पीछे बैठी थी। बाद में युवती स्कूटी चलाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसकी सहेली पीछे बैठी है। पुलिस ने बताया कि उसकी सहेली को मामूली चोटें आई थीं और वह घटना के बाद मौके से भाग गई, जबकि युवती कार के नीचे फंस गई जो उसे घसीटते ले गई। युवती अपने परिवार में अकेली कमाने वाली थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

NCR–यूपी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, एक्शन प्लान तैयार

वडोदरा में SIR के काम के दौरान टीचर की मौत, हार्टअटैक की आशंका, 4 दिन में 4 BLO की मौत

Delhi में ISI का हथियार मॉड्यूल ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने के लिए तैयार AIMIM चीफ ओवैसी, लेकिन रख दी एक शर्त

G-20 Summit 2025 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात के चर्चे, सामने आया वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली ब्लास्ट पर भड़के ओवैसी, जो जालिम मदरसे का कमरा नहीं बना सकते वो अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठे हैं

LIVE: पेशावर में आतंकी अटैक, 2 धमाके, 3 हमलावर को मार गिराया

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टली, क्या हैं ये दो बड़ी वजह?

सुप्रीम कोर्ट के 53वें CJI बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, इन 80 प्रकरणों में दिए फैसले

श्रीराम मंदिर के शिखर पर फहराई जाने वाली ध्वजा पर अंकित चिह्नों का भी है खास महत्व

अगला लेख