साल बदला है, किसान का हाल वही है।
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
नीमच, मध्यप्रदेश के दिलीप ने 40 बोरी लहसुन नाले में बहा दी।
क्योंकि BJP सरकार उसे लागत के बराबर दाम भी नहीं दे रही थी और जो दे रही थी, उससे ज्यादा खर्चा तो लहसुन को मंडी तक ले जाने में आ रहा था। pic.twitter.com/0zrCF1dzqX
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गुस्साए किसान ने अपने कई बोरी लहसुन को बहते नाले में बहा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सही कीमत नहीं मिलने पर किसानों के अंदर काफी गुस्सा है। उपज के उचित दाम नहीं मिलने से ही किसान इस तरह के कदम उठा रहे हैं।ऐसे कई दिलीप रोज अपनी मेहनत को बर्बाद होते बेबसी से देखते हैं। 2022 में आमदनी दोगुनी होने का इनका सपना गुजरते साल के साथ कहीं जुमलों में खो गया है।@RahulGandhi जी #BharatJodoYatra लेकर इसलिए ही निकले हैं, ताकि किसानों को अपनी मेहनत, अपने खेत की कमाई नदी-नालों में न बहानी पड़े।
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023