Baba Siddique Case : पुलिस ने कहा- जब सिद्दीकी को गोली मारी, तब उनके साथ पुलिसकर्मी भी था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (20:44 IST)
Baba Siddique Murder Case : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को जब गोली मारी गई, उस दौरान उनकी सुरक्षा में एक पुलिस कांस्टेबल तैनात था। ये कांस्टेबल तीन पालियों में काम करते हैं। अपराध शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर मुंबई पहुंचने के बाद कहां रुके थे और उनकी मदद किसने की थी?
ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और 28 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस एक सोशल मीडिया पोस्ट की भी पुष्टि कर रही है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने राकांपा (अजित पवार) नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
ALSO READ: Baba Siddique Murder case : बाबा सिद्दीकी केस में चौथे आरोपी की पहचान, शूटर्स को दे रहा था डायरेक्शन
सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) दत्ता नलवाडे ने कहा, पुलिस ने 15 टीमें बनाई हैं जो महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में तैनात कर दी गई हैं और जांच की जा रही है कि शूटरों को किसने सहायता प्रदान की थी।
 
आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 28 कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिद्दीकी को गैर-वर्गीकृत सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें तीन पुलिस कांस्टेबल आवंटित किए गए थे। नलवाडे ने कहा, ये कांस्टेबल तीन पालियों में काम करते हैं। घटना के समय (शनिवार रात) एक पुलिसकर्मी सिद्दीकी के साथ था।
ALSO READ: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सियासी घमासान, क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें और लोगों के शामिल होने का संदेह है। अपराध शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर मुंबई पहुंचने के बाद कहां रुके थे और उनकी मदद किसने की थी। उन्होंने बताया, गोलीबारी की घटना के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र धाबडे और एक कांस्टेबल ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कपिल सिब्बल ने कसा तंज, बोले- भागवत के बयान और सरकार के काम में बड़ा अंतर

Baba Siddique Murder case : बाबा सिद्दीकी केस में चौथे आरोपी की पहचान, शूटर्स को दे रहा था डायरेक्शन

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सियासी घमासान, क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी NCP नेता की मौत

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा : अमित शाह के साथ विधायक दल का नेता चुनेंगे CM मोहन यादव

शहादत के बाद भेदभाव क्यों, राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर फिर उठाए सवाल

सोनम वांगचुक समेत 20 समर्थक हिरासत में, जलवायु कार्यकर्ताओं ने की यह मांग

जम्मू-कश्मीर की हालत दिल्ली जैसी, राज्य चलाने में कोई परेशानी हो तो मुझसे पूछ ले, उमर अब्दुल्ला से बोले केजरीवाल

Baba Siddique Murder Case : आरोपी ने किया नाबालिग होने का दावा, कोर्ट ने मुंबई पुलिस को दिया यह आदेश

अगला लेख