सोशल मीडिया पर पैसे कमाने, फॉलोअर्स बढाने और पापुलर बनने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। यूपी के संभल में पुलिस ने ऐसी ही दो सोशल मीडिया की गालीबाज लड़कियों को जेल भेजा है।
दरअसल यूपी की संभल पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महक और परी सहित चार लोगों को अश्लील कंटेट सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद की गई।
अश्लीलता फैलाने का आरोप : महक और परी और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है। हाल ही में असमोली थाना क्षेत्र की पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया था। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि महक परी 143 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये सभी आरोपी सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा और अश्लील वीडियो शेयर कर रहे थे। इन वीडियो में न केवल सामाजिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं, बल्कि संभल जैसे संवेदनशील जिले को भी बदनाम किया जा रहा था। पुलिस ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और बीएनएस की धारा 294B सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया गया कि महक और परी नाम की ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डर्टी पिक्चर और गाली-गलौज से भरे वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर रही थीं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो भी वीडियो अपलोड किए हैं, उनमें ज्यादातर में दोनों गालियां देती हुई नजर आती हैं। इनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Edited By: Navin Rangiyal