कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (21:48 IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर में आज 2 मुठभेड़ों में जहां 2 आतंकी मारे गए हैं वहीं एक पुलिस हेडकांस्‍टेबल भी शहीद हो गया। इन मुठभेड़ों में जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के तीन अफसरों - डीएसपी, एएसपी और एएसआई- समेत 7 सैनिक जख्‍मी हो गए। इनमें से एक मुठभेड़ कुलगाम में हुई तो दूसरी कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में समाचार भिजवाए जाने तक चल रही थी।
 
 पुलिस ने बताया कि देर रात कठुआ जिले के बिलवार इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस उपाधीक्षक और एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि डीएसपी ऑपरेशन सुखबीर सिंह और एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए।
ALSO READ: J&K Elections : फारूक अब्दुल्ला बोले- दिल्ली से भेजे गए छिपे हुए शैतान से रहें सावधान
दोनों घायलों को तुरंत उन्नत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डीएसपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।  इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम देवसर गांव में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में शुरू में सेना के तीन जवानों और कश्मीर पुलिस के एएसपी रैंक के अधिकारी समेत पांच सैनिक जख्मी हो गए थे।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवसर गांव में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।  उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
 इससे पहले पुलिस ने बताया था कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम चार सुरक्षा बलों के जवान और एक यातायात पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
 
सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद जिले के देवसर इलाके के आदिगाम गांव में गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास आवारा गोली लगने से अतिरिक्त एसपी (यातायात) मुमताज अली को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों का सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

सभी देखें

नवीनतम

J&K Elections : फारूक अब्दुल्ला बोले- दिल्ली से भेजे गए छिपे हुए शैतान से रहें सावधान

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

Rolls-Royce ने भारत में लॉन्च की कलिनन सीरीज 2, कीमत 10.50 करोड़ से शुरू

निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख