साबित हो गया, कांग्रेस का हाथ कातिलों के साथ : भाजपा

Webdunia
गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (17:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 1984 सिख जनसंहार पर न्यायमूर्ति धींगड़ा आयोग की रिपोर्ट में कांग्रेस को दोषियों का बचाव करने वाली बताए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए आज कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस का हाथ कातिलों के साथ रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि न्यायमूर्ति धींगड़ा आयोग की रिपोर्ट आई है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि 1984 के सिख जनसंहार के दोषियों पर कार्रवाई करने में कांग्रेस ने कोई रुचि नहीं दिखाई, बल्कि दोषियों को बचाने का प्रयास किया। आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि 3000 से अधिक सिखों के सामूहिक हत्याकांड की सही जांच कभी हुई ही नहीं।

जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। न्यायमूर्ति धींगड़ा ने इसी दृष्टिकोण को उदाहरण के साथ रेखांकित किया है। सुल्तानपुरी की 500 घटनाओं की एक ही प्राथमिकी दर्ज की गई और एक ही जांच अधिकारी नियुक्त किया गया।

इससे अदालत में भी यह मामला देरी से आया और देरी के कारण अदालत से खारिज हो गया। न्यायमूर्ति रंगनाथन आयोग में सैकड़ों की संख्या में हलफनामे दाखिल किए गए लेकिन उन पर 6-7 साल बाद ही प्राथमिकी दर्ज की गई। अदालत ने उसे लापरवाही माना और उसी आधार पर दोषियों को बरी कर दिया।

उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति धींगड़ा ने सरकार से सिफारिश की है कि सिख जनसंहार को लेकर फिर से प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने सिख जनसंहार पर कहा था कि 'हुआ सो हुआ'। इस बयान और कांग्रेस की कारगुजारियां देखें तो इस बात में शक की कोई गुंजाइश नहीं रह जाएगी कि कांग्रेस का हाथ कातिलों के साथ रहा है।

आयोग की रिपोर्ट पर सरकार के कदम के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि उन्होंने धींगड़ा आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगा दी है और उस पर कार्रवाई भी होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख