अयोध्या में दीपोत्सव पर फिर से विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, जानिए इस बार कितने जलेंगे दीप

संदीप श्रीवास्तव
Deepotsav in Ayodhya: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के मार्गदर्शन में रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। विवि प्रशासन दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। अयोध्या के 51 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए आवासीय परिसर सहित सम्बद्ध 27 महाविद्यालयों, इंटरमीडिएट के 19 कॉलेज तथा 45 स्वयंसेवी संस्थाओं की बढ़-चढ़कर सहभागिता होगी। घाटों पर 24 लाख से अधिक दीए बिछाने के लिए 25 हजार से अधिक स्वयंसेवक शामिल होंगे, जिनमें शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेटस एवं स्वयंसेवी रहेंगे।
 
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप 21 लाख से अधिक दीए जलाने के लक्ष्य के सापेक्ष 24 लाख से अधिक दीए राम की पैड़ी व चौधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर घाट समन्वयकों की निगरानी में जलाए जाएंगे। इस संबंध में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने सभी घाटों पर दीए की संख्या के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है।
 
राम की पैड़ी की घाट संख्या एक पर 65000 दीप, घाट दो पर 38000 दीप, घाट तीन पर 48000 दीप, घाट चार पर 61000 दीप, घाट पांच पर 24000 दीप, घाट छह पर 31000 दीप, घाट सात पर 68000 दीप, घाट आठ पर 69000 दीप, घाट नौ पर 88700 जलाए जाएंगे। हर स्थान के लिए अलग-अलग स्वयंसेवकों की संख्या भी तय की गई है। 
वहीं 11 ग्यारह पर 75500, घाट 12 पर 105000, घाट 13 पर 75500 दीप, घाट 14 पर 105100 दीप, घाट 15 पर 37000 दीप, घाट 16 पर 44000 दीप, घाट 17 पर 46000 दीप, घाट 18 पर 20000 दीप, घाट 19 पर 50000 दीप, घाट 20 पर 52000 दीप, घाट 21 पर 23000 दीप, घाट 22 पर 22300 दीप, घाट 23 पर 6700 दीप,घाट 24 पर 11500 दीप, घाट 25 पर 16500 दीप, घाट 26 पर 16000 दीप, घाट 27 पर 16000 दीप, घाट 28 पर 52000, घाट 29 पर 55000 दीप और घाट 30 पर 32000 दीप जलाए जाएंगे। इसी तरह अन्य घाटों पर भी दीप जलाए जाएंगे। दीपों को रखने और जलाने के लिए हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। 
 
दीपोत्सव नोडल अधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 7 नवंबर से घाटों पर दीए रखने का कार्य शुरू हो जाएगा। 8 नवम्बर से स्वयंसेवकों द्वारा घाट समन्वयकों की निगरानी में घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। अयोध्या के 51 घाटों का मार्किंग कार्य सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील के देखरेख में पूर्ण हो गया है। 
 
दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए इंटर कॉलेजों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दीपों को सजाने व जलाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। इनमें अभी तक 12 से अधिक कॉलेजों को पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। दीपोत्सव को लेकर स्वयंसेवकों में भी काफी उत्साह है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख