भारत के नए महामहिम होंगे रामनाथ कोविंद

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (16:00 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव की गुरुवार को हुई मतगणना में कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए हैं। उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य का 65.65 प्रतिशत वोट मिला है जबकि मीरा कुमार को 34.35 प्रतिशत मत मूल्य मिला। निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने यसांसदों और विधायकों के कुल 4896 वोट थे जिनमें से 4851 मत डाले गए जिनका मत मूल्य 1090300 था। इनमें से कोविंद को 2930 वोट मिले जिनका मत मूल्य 702044 है। कुमार को 1844 वोट मिले जिनका मत मूल्य सिर्फ 367314 है।

पेश हैं चुनाव से जुड़े मुख्य बिंदु- 
 
* एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति का चुनाव जीते। औपचारिक घोषणा पूरी गिनती के बाद।
* रामनाथ को अभी तक की मतगणना में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। 
* हिमाचल प्रदेश में रामनाथ को मीरा के मुकाबले कम वोट मिले। यहां मीरा को 1887, जबकि रामनाथ को 1503 वोट मिले। 
* झारखंड में कोविंद को 8976 वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को 4576 वोट मिले। 
* गोवा में रामनाथ को 500, जबकि मीरा कुमार को 220 वोट मिले। 
* हरियाणा में एनडीए उम्मीदवार को 8176, जबकि यूपीए उम्मीदवार को 1792 वोट मिले। 
* छत्तीसगढ़ में कोविंद को 6708, जबकि मीरा कुमार को 4515 वोट मिले। 
* दूसरे दौर की मतगणना : रामनाथ 4 लाख 79 हजार 585, मीरा कुमार 2 लाख 04 हजार 594 
* नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को संसद के सेंट्रल हॉल में  पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। 
* 21 सांसदों के वोट अवैध घोषित हुए। 
* पहले राउंड में कोविंद आगे, मीरा पर बनाई बढ़त।
* राष्ट्रपति चुनाव में प्रथम चरण की मतगणना में राजग के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को 60683 मत और संप्रग की उम्मीदवार मीरा कुमार को 22941 वोट मिले।
* आंध्र रामनाथ को 27हजार 186  वोट मिले, जबकि मीरा कुमार का यहां खाता भी नहीं खुला। 
* अरुणाचल में रामनाथ को 448 वोट मिले, मीरा कुमार को 24 वोट मिले। 
* असम में रामनाथ को 10 हजार 556, जबकि मीरा कुमार को मात्र 460 वोट मिले। 
* बिहार में भी रामनाथ कोविंद ने मीरा कुमार के मुकाबले बढ़त बनाई है। कोविंद को बिहार में 24 हजार 490, जबकि मीरा को 18 हजार 867 वोट मिले। 
* मीरा कुमार ने कहा, हमने लड़ाई में मर्यादा निभाई। हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं।
* संसद में शुरू हुई वोटो की गिनती। पहले गिने जाएंगे सांसदों के वोट। 
* वोटों की गिनती संसद भवन में होगी।
* सबसे पहले संसद भवन में पड़े वोटों को गिना जाएगा। उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जाएंगे।
* आंकड़ों के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है।
* नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे।
* राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को हुआ था। 
* संसद भवन में वोटों की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गई है, यानी 4 जगह पर एक साथ वोट गिने जाएंगे।
* राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कुल साढ़े दस लाख वोट हैं। राष्ट्रपति चुने जाने के लिए कुल वोटों के आधे से एक वोट अधिक हासिल करना जरूरी है।

* इस चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के अलावा राज्य विधानसभाओं के सदस्य ही मतदान करते हैं।
* लोकसभा और राज्यसभा के कुल 771 सदस्यों में से 768 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्यों के 4100 विधायकों में से 4075 ने देश के प्रथम नागरिक के चुनाव के लिए मतदान किया।
* संसद भवन परिसर में सोमवार को कम से कम 714 सांसदों ने वोट डाले जबकि शेष सांसदों ने राज्यों की विधानसभा में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
*वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। संसद भवन में 23 जुलाई को मुखर्जी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सदन में इसकी घोषणा की।
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख