परौंख गांव पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी, राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

अवनीश कुमार
मंगलवार, 24 मई 2022 (16:39 IST)
कानपुर। दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी मंगलवार को जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर हर तरह की जानकारी को लेते हुए कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री का एक साथ कानपुर देहात आना जनपद के लिए गौरव का पल बनने वाला है।
 
राष्ट्रपति 3 जून को कानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद रात में सर्किट हाउस में रुकने के बाद अगले दिन अपने पैतृक गांव परौंख आएंगे। यहां उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्री मौजूद रहने वाले हैं।
 
परौख गांव में तैयारियों का सिलसिला जोरों से चल रहा है और इसका जायजा लेने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान का उड़नखटोला कानपुर देहात में उतरा। यहां पर उनका स्वागत हुआ जिसके बाद उन्होंने जोन और जनपद के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी आलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर लें।
 
जनपद में आगमन से पहले राष्ट्रपति का कानपुर में एक कार्यक्रम है जिसके बाद वे वहां रुक भी सकते हैं। जिसको लेकर यह भी तय किया गया कि अगर राष्ट्रपति जनपद रास्ते से गए तो उनको किन रास्तों से ले जाया जाए और उनमें सुरक्षा के क्या इंतजाम रहने वाले हैं?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख