राष्‍ट्रपति चुनाव: क्रॉस वोटिंग से बढ़ा कोविंद की जीत का अंतर

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (10:07 IST)
नई दिल्ली। राजग के पास मौजूद आंकड़ों को देखते हुए राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन प्रतिद्वंद्वी दलों की क्रॉस वोटिंग ने उनकी जीत के अंतर को बढ़ा दिया।
 
कोविंद के प्रमुख चुनाव प्रबंधक और भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के करीब 116 विधायकों ने संभवत: राजग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है। राष्ट्रपति चुनाव में 71 वर्षीय कोविंद ने 65.65 प्रतिशत मत हासिल कर विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार पर जीत दर्ज की।
 
कोविंद को पश्चिम बंगाल में प्रतिद्वंद्वी खेमे के वोट मिले, जहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ा राजनीतिक मुकाबला चल रहा है। कोविंद को राज्य से 11 मत मिले जबकि उसके विधायकों की संख्या महज छह है।
 
नव निर्वाचित राष्ट्रपति को वाम मोर्चे के शासन वाले त्रिपुरा में सात विधायकों के मत मिले जबकि राज्य में पार्टी या राजग के किसी भी घटक दल का कोई विधायक नहीं है। इस बात की संभावना है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के छह विधायकों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया हो।
 
कांग्रेस के लिए सबसे अधिक चिंताजनक खबर गुजरात से है, जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में कांग्रेस के 57 विधायक हैं लेकिन मीरा कुमार को राज्य में केवल 49 मत मिले। महाराष्ट्र में राजग के 188 उम्मीदवार हैं लेकिन राज्य में कोविंद को 20 वोट अधिक मिले। इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोविंद के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई है।
 
क्रॉस वोटिंग को लेकर भूपेंद्र यादव ने मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के कई सांसदों और विधायकों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर कोविंद को वोट दिया।' गौरतलब है पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने अपने प्रचार अभियान के दौरान सांसदों और विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर मतदान की अपील की थी। (भाषा) 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

अगला लेख