Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maharashtra : नहीं बनी सरकार, महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maharashtra : नहीं बनी सरकार, महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन
, मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (17:36 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी उठापटक के बीच राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी। राष्ट्रपति ने भी इसे मंजूरी दे दी।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा के इंकार के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी नेता शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में नाकाम रहे थे।
 
हालांकि राज्यपाल ने एनसीपी को मंगलवार रात 8.30 बजे तक का समय दिया था। लेकिन, उससे पहले ही राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश भेज दी।
इस बीच, यह भी खबर है कि यदि रात 8.30 बजे की डेडलाइन से पहले राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो शिवसेना इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। शिवसेना की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में मोर्चा संभालेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इधर दूरियां, उधर अस्पताल में संजय राउत से मिले भाजपा नेता