राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई नेता पंडित जसराज के निधन से दु:खी

Webdunia
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (21:10 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने देश के महान शास्त्रीय गायकों में शुमार पंडित जसराज (Pandit Jasraj) के निधन (death) पर शोक प्रकट किया है। पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यूजर्सी में सोमवार प्रात: अंतिम सांस ली। उनका हृदय गति रुकने से निधन हुआ। उनकी बेटी दुर्गा जसराज (Durga Jasraj) ने यह जानकारी दी। वह 90 साल के थे।
 
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके कहा, 'संगीत विभूति एवं अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दु:ख हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडितजी ने 8 दशकों की अपनी संगीत यात्रा में लोगों को भावपूर्ण प्रस्तुतियों से आनंद विभोर किया।' उन्होंने कहा, 'उनके परिवार, मित्रगण एवं संगीत‌-पारखी लोगों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!'
 
उपराष्ट्रपति नायडू ने एक ट्वीट में कहा कि पंडित जसराज का निधन भारतीय संगीत के लिए भारी क्षति है। उन्होंने कहा, 'प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज जी के निधन पर दु:खी हूं, उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दें। ओम शांति।'
ALSO READ: पं‍डि‍त जसराज, जो वि‍देशी धरती पर भारतीय शास्‍त्रीय संगीत की लौ की तरह जगमगाते रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय शास्त्रीय विधा में एक बड़ी रिक्तता पैदा हो गई है। न केवल उनका संगीत अप्रतिम था, बल्कि उन्होंने कई अन्य शास्त्रीय गायकों के लिए अनोखे मार्गदर्शक के रूप में एक छाप छोड़ी। उनके परिवार और समस्त विश्व में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’ मोदी ने अपने ट्वीट के साथ पंडित जसराज के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी ट्‍विटर पर डाली, जिनमें वह उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।
 
जादुई आवाज हमेशा गूंजती रहेगी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा, 'संगीत मर्तांड पंडित जसराज जी अतुल्यनीय कलाकार थे, जिन्होंने अपनी जादुई वाणी से भारतीय शास्त्रीय संगीत को नया आयाम दिया। उनका निधन निजी क्षति के समान है। उनकी अद्वितीय रचनाएं हमेशा हमारे दिलोदिमाग में गूंजती रहेंगी। दिवंगत के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ओम शांति।'
ALSO READ: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पंडित जसराज ने शास्त्रीय गायन को एक नई ऊंचाई दी। उनके निधन से शास्त्रीय संगीत के एक युग का अन्त हो गया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

दिल्ली में क्यों पड़ रही है जानलेवा गर्मी, नजफगढ़ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार

अगला लेख