Biodata Maker

दिल्ली में टूटे पिछले रिकॉर्ड, मई माह में एक दिन भी हीट वेव नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 30 मई 2025 (22:54 IST)
Delhi weather update: दिल्ली में मई माह में बारिश के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए इस बार सर्वाधिक 188.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आमतौर पर गर्मी के चरम वाला माह माने जाने वाले मई में दिल्ली में इस वर्ष भीषण गर्मी (हीटवेव) वाला एक भी दिन दर्ज नहीं किया गया, जबकि पिछली बार शहर में मई में छह दिन भीषण गर्मी पड़ी थी। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एक मई से 30 मई तक 188.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे अधिक वर्षा वाला मई महीना रहा। पिछला रिकार्ड मई 2008 का है जब 165 मिमी वर्षा हुई थी।
 
इस महीने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई बार आंधी-तूफान और तेज़ हवाएं चलीं, जिनमें एक भीषण तूफान भी शामिल है। मई में तूफान-संबंधी विभिन्न घटनाओं में इमारतों के ढहने, बिजली का करंट लगने और पेड़ गिरने के कारण कम से कम 10 लोगों की मृत्यु की खबर है।
 
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार दिल्ली में दो, 17, 21, और 25 मई को वर्षा हुई। वैसे मई माह में सामान्य मासिक वर्षा 62.6 मिमी होती है, परन्तु इस वर्ष कुल वर्षा सामान्य से 202 प्रतिशत अधिक है।
 
इसके विपरीत, मई 2024 में केवल 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो मासिक औसत से 99 प्रतिशत कम थी। इस दौरान कोई भी बारिश वाला दिन दर्ज नहीं किया गया। सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने इस महीने चार दिन बारिश दर्ज की। अन्य मौसम केंद्रों पर भी काफी वर्षा दर्ज की गई - पालम और रिज में सात-सात दिन, आयानगर में तीन और लोधी रोड में चार दिन वर्षा दर्ज की गई।
 
इस बीच, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 5.6 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस औसत से 1.3 डिग्री कम है। सापेक्षिक आर्द्रता 69 और 52 प्रतिशत के बीच रही।
 
पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार रात और शनिवार को आंधी के साथ बारिश हो सकती है। आज रात के लिए राजधानी में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, 'ऑरेंज अलर्ट' यह संकेत देता है कि निवासियों को सतर्क रहना चाहिए और संभावित रूप से मौसम के बदलते मिजाज लिए तैयार रहना चाहिए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिकी विमान वेनेजुएला पर हमले के लिए तैयार, मादुरो ने रूस से मदद मांगी

डोनाल्ड ट्रंप की किरकिरी, जिनपिंग ने खारिज किया 'शांति दूत' अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा

कोच्चि से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया विमान में यात्री को हार्टअटैक आया, नर्सों ने बचाई जान

बिहार में ताड़ी पर तकरार: क्‍या शराबबंदी कानून नीतीश कुमार के 'सुशासन' और NDA के लिए बनेगा चुनावी फांस?

तेजप्रताप का RJD पर निशाना, नाचने वाला कौनसी नौकरी देगा?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस, पीएम मोदी देंगे 14260 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, फेफड़ा फटने से हुई मौत

सीएम धामी ने बूढ़ी दिवाली की शुभकामनाएं दी, जानिए क्या कहा?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 70वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस "अभ्युदय मध्यप्रदेश" का करेंगे शुभारंभ

नवंबर में सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितने घटे दाम

अगला लेख