दुनिया का सबसे सफल जन आंदोलन बना स्वच्छ भारत अभियान : नरेंद्र मोदी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (17:37 IST)
Swachh Bharat Abhiyan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान को इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जन आंदोलन करार दिया और कहा कि ‘विकसित भारत’ की यात्रा में हर प्रयास ‘स्वच्छता से संपन्नता’ के मंत्र को मजबूत करेगा।
 
स्वच्छ भारत अभियान आरंभ होने के 10 साल पूरे होने के अवसर पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छता और सफाई से संबंधित 9,600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को हर नागरिक के जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए भावी पीढ़ियों में इस मूल्य का संचार करने पर भी जोर दिया।
 
उन्होंने कहा, आज से एक हजार साल बाद भी जब 21वीं सदी के भारत का अध्ययन होगा तो उसमें स्वच्छ भारत अभियान को जरूर याद किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जनभागीदारी, जन नेतृत्व वाला जन आंदोलन है। इस मिशन ने मुझे ईश्वररूपी जनता-जनार्दन की साक्षात ऊर्जा के भी दर्शन कराए हैं। उन्होंने कहा, विकसित भारत की यात्रा में हमारा हर प्रयास 'स्वच्छता से संपन्नता' के मंत्र को मजबूत करेगा। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों ने इस राष्ट्रीय प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ALSO READ: 10 बड़ी बातें जो नरेंद्र मोदी को बनाती हैं सबसे अलग
उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान न देने के लिए कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसने आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी के नक्शेकदम पर चलने का दावा किया, उनके नाम पर सत्ता हासिल की लेकिन स्वच्छता को लेकर बापू के दृष्टिकोण की उपेक्षा की। उन्होंने कहा, वर्षों तक उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए गांधी जी की विरासत का दोहन किया लेकिन स्वच्छता पर उनके जोर को आसानी से भुला दिया।
 
मोदी ने कहा, उन्होंने गंदगी को ही जिंदगी मान लिया...इसके परिणामस्वरूप लोग गंदगी में रहने के आदी हो गए, गंदगी और नकारात्मकता उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई। साथ ही समाज में स्वच्छता को लेकर होने वाली चर्चाएं भी। उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने लाल किले की प्राचीर से इस मुद्दे को उठाया था लेकिन उनका मजाक उड़ाया गया और कहा गया कि शौचालय के बारे में बात करना प्रधानमंत्री का काम नहीं है।
 
उन्होंने कहा, लेकिन मैं नहीं रुकूंगा, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता मेरे साथी नागरिकों के जीवन को आसान बनाना है! उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का पहला काम आम आदमी के जीवन को आसान बनाना होता है। मैंने शौचालय और सैनिटरी पैड के बारे में बात की और आज हम परिणाम देख रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक दशक पहले 60 प्रतिशत से अधिक आबादी को खुले में शौच करने के लिए मजबूर किया गया था और इस कारण दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासी समुदायों का अपमान और महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ी।
 
मोदी ने शौचालयों की कमी के कारण ‘माताओं, बहनों और बेटियों की पीड़ाओं’ का उल्लेख किया और उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से उत्पन्न गंदगी ने बच्चों के जीवन को खतरे में डाल दिया था और यह बाल मृत्यु दर का एक प्रमुख कारक माना जाता है।
<

Marking #10YearsOfSwachhBharat with India's Yuva Shakti! Have a look... pic.twitter.com/PYKopNeBoM

— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024 >
मोदी ने कहा कि सेप्टिक टैंकों की मैनुअल सफाई से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को खत्म करने के लिए कदम उठाए गए हैं और सरकार इस संबंध में निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, हम पेशेवरों और स्टार्टअप को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ‘क्लीन टेक’ से संबंधित लगभग 5000 स्टार्ट-अप पंजीकृत हैं।
 
मोदी ने जोर देकर कहा कि जल और स्वच्छता क्षेत्र में कई नए अवसर पैदा हो रहे हैं, चाहे वह कचरे से धन का संग्रह और परिवहन, पानी का पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण हो। प्रधानमंत्री ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन ने भारत में चक्रीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है।
 
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि घरों से उत्पन्न कचरे को अब मूल्यवान संसाधनों में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मिशन ने उन्हें लोगों की सच्ची ऊर्जा और क्षमता से अवगत कराया है। मोदी ने कहा कि देश को जानना चाहिए कि लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस मिशन को सफल बनाने के लिए अपना पैसा और बहुमूल्य समय दान किया जबकि उनके चेहरे कभी टीवी पर नहीं दिखाए गए और उनका नाम अखबार में कभी प्रकाशित नहीं हुआ।
ALSO READ: रूस और यूक्रेन के बीच मध्‍यस्थता कर सकते हैं नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि वह हाथ मिलाने और पहल का समर्थन करने के लिए एकल-उपयोग प्लास्टिक के उत्पादन में शामिल उद्योगों के साथ लोगों के आभारी हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि देश में 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए हैं और शौचालय कवरेज का दायरा पहले के 40 प्रतिशत से कम से 100 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
 
स्वच्छ भारत मिशन द्वारा लाई गई जन जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए, मोदी ने गोरखपुर में दिमागी बुखार के कारण बच्चों की मौत का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता की प्रतिष्ठा बढ़ने से देश में एक बहुत बड़ा मनोवैज्ञानिक परिवर्तन भी हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि पहले साफ-सफाई के काम से जुड़े लोगों को किस नजर से देखा जाता था, यह पूरा देश जानता है लेकिन स्वच्छ भारत अभियान ने इस सोच को भी बदल दिया। उन्होंने कहा, साफ-सफाई करने वालों को आज जब मान-सम्मान मिला तो उनको भी गर्व हुआ। उन्होंने कहा, गंदगी के प्रति नफरत ही हमे स्वच्छता के लिए मजबूर कर सकती है और मजबूत भी कर सकती है।
ALSO READ: पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद दहशत में पाकिस्‍तान, बॉर्डर पर तैनात किया अतिरिक्‍त फोर्स
हाल ही में आए एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय जनरल के शोध का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से हर वर्ष 60 से 70 हजार बच्चों का जीवन बच रहा है और लाखों स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय बनने से स्कूल छोड़ने की दर में कमी आई है। यूनिसेफ के एक शोध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के कारण गांव के परिवार के हर साल औसतन 50 हजार रुपए बच रहे हैं।
 
मोदी ने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर स्वच्छता से जुड़ी करीब 10 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की भी शुरुआत हुई है और इसमें मिशन अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत देश के अनेक शहरों में जल और कचरा शोधन संयंत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, नमामि गंगे से जुड़ा काम हो या फिर कचरे से बायोगैस पैदा करने वाले गोबरधन प्लांट, ये काम स्वच्छ भारत मिशन को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा।
 
जानी मानी हस्तियों ने की मिशन की सफलता की सराहना : रतन टाटा और बिल गेट्स समेत कई जानी मानी भारतीय और वैश्विक हस्तियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता में सुधार लाने में भारत की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुधवार को अपने दस साल पूरे करने वाले इस मिशन के जरिए बेहतर स्वच्छता एवं सफाई के माध्यम से भारत में महत्वपूर्ण बदलाव लाया गया है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेएसस ने मोदी की प्रशंसा की और उनकी सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस परिवर्तनकारी पहल के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में देश द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला।
 
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वच्छता की दिशा में सुधार के लिए बड़ी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इसका दृष्टिकोण समुदाय-संचालित कार्यक्रमों में एक आदर्श के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, इस मिशन की सफलता बड़े पैमाने पर सार्थक बदलाव लाने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने इन हस्तियों द्वारा किए गए पोस्ट को ‘एक्स’ पर साझा किया।
ALSO READ: दिल्ली की हवा को कैसे करें स्वच्छ, पर्यावरणविद सुनीता नारायण ने बताया प्लान
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव आया है, जो मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा ने मिशन की अगुवाई करने के लिए मोदी की सराहना की और इसे एक परिवर्तनकारी अभियान बताया। उन्होंने कहा कि एशियाई विकास बैंक को इस दूरदर्शी पहल पर शुरू से ही भारत के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।
 
टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा कि स्वच्छता अभियान से लाखों लोगों को लाभ मिला है, विशेषकर ग्रामीण भारत में। उन्होंने इसकी सफलता के लिए मोदी को बधाई दी। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि इस कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान स्वच्छता की ओर आकर्षित किया है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अब अंतरिक्ष में भी लड़ने को तैयार चीन, अदृश्य रहकर शत्रु पर करेगा हमला

दलित छात्र का सपना होगा पूरा, SC ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में दाखिला, कहा- पैसे की तंगी से बर्बाद न हो यंग टैलेंट

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?

2027 में BJP को सत्ता से बाहर कर देंगे मुस्लिम, SP विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

सभी देखें

नवीनतम

live : बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी में मंदिरों से हटाई गई साईं बाबा की मूर्ति, जानिए क्या है मामला?

ईरान के बाद हिजबुल्लाह का इजराइल पर हमला, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर क्या बोला भारत?

बंगाल के प्रवासी मजदूर की चेन्नई में भूख से मौत, राज्यपाल ने की तृणमूल सरकार की आलोचना

गोविंदा से पुलिस ने अस्पताल में की पूछताछ, गलती से लगी थी गोली

अगला लेख