गोवा में विपक्ष ने पहले ही मान ली हार : नरेन्द्र मोदी

Webdunia
शनिवार, 28 जनवरी 2017 (17:28 IST)
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोवा में विपक्षी दलों से कहा कि विधानसभा चुनाव में बजट और चुनाव की तारीखों जैसे मामूली मुद्दों को उठाने के बजाय विकास के मुद्दे पर लड़ा जाए। उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘विपक्षी दल बजट की तारीख पहले करने के मुद्दे पर आलोचना करने में जितनी मेहनत कर रहे हैं, उतने प्रयास तो वित्त मंत्री ने बजट तैयार करने में भी नहीं लगाए होंगे। यह संकेत है कि इन दलों ने आगामी चुनावों में हार स्वीकार कर ली है।’ 



 


 मोदी ने कहा कि ‘बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है लेकिन कुछ दल बजटीय प्रावधानों की जानकारी के बिना ही सरकार की आलोचना में लग गये हैं।’ प्रधानमंत्री ने गोवा के मतदाताओं से अपील की कि चुनाव में राज्य के विकास और स्थिरता के लिए भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाएं।
 
गोवा में 4 फरवरी को मतदान होना है। मोदी ने पंजाब और गोवा में एक ही दिन चुनाव कराने को लेकर जताई जा रही आपत्तियों का भी जिक्र किया। उन्होंने परोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘एक राजनीतिक दल तो और भी आगे चला गया और उसने आरोप लगाया कि पीएमओ ने चुनाव आयोग पर इन दोनों राज्यों में एक ही दिन मतदान कराने के लिए दबाव बनाया। व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए और उसे मजबूत बनाना चाहिए। लेकिन कुछ लोग इसे कमजोर करने में गर्व का अनुभव करते हैं।’
 
मोदी ने कहा कि ‘नई दिल्ली में मेरी सरकार ने पिछले 25 महीने में गोवा को जितना दिया है, उतना उसे पिछले 50 साल में भी केंद्र से नहीं मिला। आगमन पर वीजा जैसी कुछ सुविधाएं दी गईं और गोवा इस तरह की सुविधाओं का बड़ा लाभार्थी है।’

उन्होंने कहा, ‘पर्यटन क्षेत्र न्यूनतम निवेश से बढ़ सकता है। पर्यटन क्षेत्र रोजगार निर्माण से भी समाज के विभिन्न वगोर्ं की मदद करता है। मेरी सरकार गोवा के कल्याण के लिए राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।’ मोदी के मुताबिक भाजपा गोवा में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा तैयार करेगी।
 
केंद्र में पिछली संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मोदी ने कहा ‍कि  ‘10 साल के शासन में गोवा को एक पुल तक के निर्माण के लिए कोई राशि नहीं दी गई।’ उन्होंने कहा कि ‘कुछ राजनीतिक दलों को राज्य के विकास से ज्यादा दूसरों को नुकसान पहुंचाने में मजा आता है।’ मोदी ने कहा कि ‘देश की जनता बुद्धिमान है। इसलिए हर जगह कांग्रेस हार रही है। गोवा की जनता बुद्धिमान है। इसलिए उन्हें भाजपा को वोट देकर उसे आसान जीत दिलानी चाहिए।’(भाषा) 
Show comments

क्‍या होता है विरासत टैक्‍स, क्‍यों सियासत में इसे लेकर उठा है बवाल?

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

नवनीत राणा से 'दुश्मनी', गरीबों के रॉबिनहुड, कौन हैं बच्चू कड्डू

Video : नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो करोड़ों लोग बनेंगे लखपति

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर होगा मतदान

चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर PM नरेन्द्र मोदी के 5 प्रहार

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिहादी सोच और तुष्टीकरण की राजनीति शामिल : वीरेंद्र सचदेवा

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

अगला लेख