Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Uttarakhand: पीएम मोदी 27 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर, व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश

प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें narendra modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

देहरादून , शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (11:07 IST)
Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 27 फरवरी को उत्तराखंड (​​Uttarakhand) के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आ सकते हैं जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल में प्रधानमंत्री की इस प्रस्तावित यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha Raturi) ने बुधवार को यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और तैयारियों पर चर्चा की।ALSO READ: ट्रंप का पीएम मोदी को फ्री हैंड, बांग्लादेश के खिलाफ क्या एक्शन लेगी सरकार?
 
सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश : उन्होंने अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे देखते हुए इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।ALSO READ: PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात
 
मुखबा मंदिर में होगा दर्शन-पूजन : उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन सहित हर्षिल में जनसभा किए जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारियों के साथ वह स्वयं हर्षिल-मुखबा जाकर तैयारियों का जायजा लेंगी और सभी व्यवस्थाओं को परखेंगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ भी मौजूद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में अडाणी के सवाल पर क्या बोले मोदी, राहुल को रास नहीं आया जवाब