Modi Cabinet Meeting : कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज, 4 घंटे चली मंत्रिपरिषद की बैठक, विजन 2024 पर पीएम मोदी का फोकस

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2023 (23:29 IST)
Cabinet Meeting : केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक राजधानी स्थित प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष में हुई। बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई। यह बैठक करीब 4 घंटे चली।
 
बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक, जहां हमने विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बैठक से जुड़ी तस्वीरें भी साझा कीं। मंत्रिपरिषद की बैठक में, कुछ मंत्रालय आमतौर पर अपने काम के बारे में एक प्रस्तुति देते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री अपने विचार साझा करते हैं। इस साल केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह दूसरी बैठक है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी ही एक बैठक जनवरी में आम बजट पेश होने से पहले की थी।
 
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2021 में आखिरी बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ मौकों पर कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया था।
 
वर्ष 2021 के मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के तहत मोदी ने 36 नए चेहरों को जगह दी थी, जबकि 12 तत्कालीन मंत्रियों की पद से छुट्टी कर दी थी। जिन मंत्रियों की छुट्टी की गई थी, उनमें डीवी सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, बाबुल सुप्रियो, हर्षवर्धन प्रमुख थे।
 
इस मंत्रिपरिषद विस्तार में मोदी ने अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव जैसे नेताओं को शामिल किया था, जबकि अनुराग ठाकुर, कीरेन रीजीजू और मनसुख मांडविया को पदोन्नत किया था।
 
सूत्रों का कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर इस बार के मंत्रिपरिषद विस्तार में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने के प्रयास के तहत कुछ कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में जगह दी जा सकती है और संगठन के कुछ प्रमुख चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है।
 
इस सिलसिले में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठक की है। इन बैठकों में मुख्य रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल रहे हैं। इन तीनों नेताओं ने गत 28 जून को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इन बैठकों व मुलाकातों के बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों को बल मिला है।
 
फडणवीस को मिल सकती है जगह : महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं ने भी जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। प्रफुल्ल पटेल शरद पवार के काफी नजदीकी माने जाते थे, लेकिन वे हाल ही में शरद पवार को छोड़कर उनके भतीजे अजित पवार के साथ हो गए हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री को तौर पर शपथ ली है। इसके बाद माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 
 
संगठन में फेरबदल की संभावना : इस वर्ष राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी के केंद्रीय संगठन में भी कई बड़े फेरबदल हो सकते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पार्टी का पूरा ध्यान इस समय चुनावों के प्रचार में लगा होना है। पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिल हार के बाद बीजेपी किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले संगठन के पूरी तरह से कसने में जुटी है। Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख