PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था, तब ही यह संकल्‍प ले लिया था कि...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (19:14 IST)
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में देश‍-दुनिया के वर्तमान हालात और अपने जीवन से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक समय था, जब अमेरिका की सरकार ने मुझे वीजा देने से मना कर दिया था, जबकि मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुना गया मुख्यमंत्री था। इससे मैं हैरान था, मुझे कष्‍ट भी हुआ। एक चुनी हुई सरकार के मुखिया का अपमान, ये मैं महसूस करता था। मेरे मन में कसक थी, क्‍या हो रहा है। तभी मैंने ये संकल्‍प ले लिया था कि अब ऐसा हिन्‍दुस्‍तान देखना चाहता हूं कि दुनिया वीजा के लिए लाइन में खड़ी रहेगी। 
 
खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में देश‍-दुनिया के वर्तमान हालात और अपने जीवन से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक समय था, जब अमेरिका की सरकार ने मुझे वीजा देने से मना कर दिया, जबकि मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुना गया मुख्यमंत्री था। इससे मैं हैरान था, मुझे कष्‍ट भी हुआ।
ALSO READ: PM नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए बने INDIA गठबंधन के बिखरने के कारण?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार के मुखिया का अपमान, ये मैं महसूस करता था। मेरे मन में कसक थी, क्‍या हो रहा है। तभी मैंने ये संकल्‍प ले लिया था कि अब ऐसा हिन्‍दुस्‍तान देखना चाहता हूं कि दुनिया वीजा के लिए लाइन में खड़ी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये साल 2005 का मेरा स्‍टेटमेंट है और आज 2025 है, देख लीजिए। मुझे दिख रहा है कि अब समय भारत का है। 
<

I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn

— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025 >
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पॉडकास्‍ट के दौरान ताइवान के एक इंजीनियर का किस्‍सा सुनाया। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं एक बार ताइवान गया। वहां मैं जितने भी नेताओं से मिला, यह देखकर हैरान था कि जो जिस डिपार्टमेंट का मिनिस्‍टर था, उसमें उसने पीएचडी कर रखी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इसी बीच मुझसे सवाल किया गया कि क्‍या अभी भी हिन्‍दुस्‍तान में काला जादू चलता है, सांप-सपेरे चलते हैं। तब हमने उन्‍हें बताया कि अब हमारे देश का बच्‍चा सांप नहीं माउस के साथ खेलता है।
ALSO READ: इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार किया जाए, जानिए किसने लिखा PM मोदी को पत्र
अपने अलग-अलग कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले कार्यकाल में लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। दूसरे कार्यकाल में, मैं अतीत के दृष्टिकोण से सोचता था। तीसरे कार्यकाल में, मेरी सोच बदल गई है, मेरा मनोबल ऊंचा है और मेरे सपने बड़े हो गए हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था, जिसमें मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं, ऐसा नहीं है कि गलतियां नहीं होतीं। सबसे होती हैं, मुझसे भी हुईं हैं। मैं कोई देवता नहीं हूं। मोदी ने कहा कि मैं वही हूं, जो वर्षों पहले गांव छोड़कर गया था, मुझमें बदलाव नहीं आया।
ALSO READ: PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे
अपने पॉडकास्‍ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में अपना एक मिशन लेकर आना चाहिए, न कि महात्वाकांक्षा के साथ। Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख