PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, तैयारियों को लेकर CM यादव ने की बैठक

Webdunia
रविवार, 29 दिसंबर 2024 (20:19 IST)
Global Investors Summit 2025 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में ओद्योगिक विस्तार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में जीआईएस-2025 की तैयारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) एक वैश्विक समागम है। व्यवस्थाओं में कोई भी कमी न रहे। 2 महीने से भी कम समय शेष है, समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पुख्ता तरीके से कर ली जाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को जीआईएस 2025 का विधिवत् शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने कहा कि जीआईएस में कोर सेक्टर्स पर फोकस करते हुए ऐसी गतिविधियां आयोजित करें, जिससे ठोस परिणाम मिलें। जीआईएस-2025 में देश-विदेश से आने वाले सभी मेहमानों के रहने-खाने एवं आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने-जाने एवं भ्रमण की समुचित व्यवस्था की जाए। मेहमानों को होम-स्टे के बारे में भी बताया जाए। इस कार्य के लिए संस्कृति, वन, पर्यटन एवं स्थानीय प्रशासन आपसी समन्वय के साथ भोपाल शहर के सौंदर्यीकरण के कायों के लिए भी अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियों शुरू कर दें।
ALSO READ: MP 2025 Holiday Calendar : मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किया साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विशेषताओं को संजोए हुए जीआईएस-2025 का ऐसा भव्य आयोजन किया जाए कि यह आने वाले प्रतिभागियों के जीवन की बेहतरीन यादों में शामिल हो जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष-2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया गया है। सालभर प्रदेश के विभिन्न संभागों में हर महीने किसी एक सेक्टर जैसे पॉवर सेक्टर, नवकरणीय ऊर्जा, ऑटो, एग्रो, पर्यटन, माइनिंग, हेल्थ, एजुकेशन और आईटी सेक्टर पर आधारित सेक्टोरल एक्सपो या कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गतिविधियों का विभागीय वार्षिक कैलेण्डर जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक नवाचार का सुझाव भी दिया कि इंडस्ट्री के संतुलित विकास के लिए उद्योग जगत से जुड़े हुए विशेषज्ञों, उद्योग संघों, संगठनों के साथ प्रदेश में सुव्यवस्थित, सरल और सुगम उद्योगीकरण की दिशा में विस्तृत विचार मंथन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में होगी जीआईएस
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह ने जीआईएस-2025 की अब तक की तैयारियों एवं भावी रूप रेखाओं के बारे में पीपीटी प्रदर्शन के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश का 8वां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-2025) भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में आयोजित की जाएगी। इसमें 20 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होंने का अनुमान है।
ALSO READ: युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इसलिए इसी आधार पर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में राज्य के औद्योगिक ईको-सिस्टम एवं प्रदेश में उपलब्ध निवेश संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समग्रता के साथ प्रस्तुत करने के प्रयास किए जाएंगे। इसमें 25 देशों के लगभग एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। इस समिट में एवीजीसी शो, एमपी पैवेलियन, एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) पैवेलियन, फ्रेंचाइजी एमपी शो आदि विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

फायर साइड चैट का आयोजन
जीआईएस के एक दिन पूर्व 23 फरवरी की शाम को फायर साइड चैट का आयोजन किया जाएगा। इस वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश के बड़े उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ संवाद करेंगे। इस चैट शो में मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य की खूबियों, अब तक की प्रगति तथा मध्यप्रदेश को 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के लिए तैयार किए गए रोडमैप एवं रीजनल ग्रोथ पर भी चर्चा होगी।

24 फरवरी को शुभारंभ के साथ ही प्रारंभ हो जाएंगी समिट और एक्सपो गतिविधियां
जीआईएस-2025 का विधिवत् शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को करेंगे। इस दिन आईटी एवं टेक्नोलॉजी समिट होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। साथ ही एमपी मोबिलिटी एक्सपो, सेंट्रल इंडिया फेब्रिक एवं फैशन एक्सपो, एमपी लिगेसी पैवेलियन की गतिविधियां, बी-टू-बी मीटिंग्स भी समानांतर चलेंगी।

25 फरवरी को होगी प्रवासी एमपी समिट एवं एमपी मोबिलिटी एक्सपो
जीआईएस-2025 के दूसरे दिन 25 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। साथ ही प्रवासी एमपी समिट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एण्ड अर्बन डेवलपमेंट समिट और टूरिज्म समिट, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप समिट, माइनिंग समिट, ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा समिट भी होंगी। साथ ही एमपी मोबिलिटी एक्सपो, सेंट्रल इंडिया फैब्रिक एण्ड फैशन एक्सपो, एमपी पैवेलियन की गतिविधियां, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) मीटिंग्स एवं बिजनेस-टू-कन्ज्यूमर्स (बी-टू-सी) मीटिंग्स भी समानांतर चलेंगी।

थीमेटिक सेशन
जीआईएस के दूसरे दिन 25 फरवरी को छह थीमेटिक सेशन होंगे। हायर एजुकेशन एवं स्किल डेवलपमेंट,फूड प्रोसेसिंग एवं हार्टिकल्चर, स्मॉल स्केल एवं कॉटेज इंडस्ट्री, टेक्सटाइल एवं अपैरल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर्स पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

कंट्री सेशन
जीआईएस-2025 के दूसरे दिन ही 25 फरवरी को कंट्री सेशन भी होंगे। इसमें जर्मनी द्वारा इंजीनियरिंग एक्सीलेंस एण्ड सस्टेनबिलिटी, यूनाइटेड किंगडम (यूके) द्वारा शिक्षा, आईटी एवं सेवा क्षेत्र में, साऊथ कोरिया द्वारा इनोवेशन इन टेक्नॉलाजी एण्ड स्मार्ट मेन्यूफेक्चरिंग सेक्टर में तथा जापान द्वारा एडवांस टेक्नॉलाजीस एण्ड इंडस्ट्रियल कोलेबोरेशन सेक्टर में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

सीआईआई नेशनल काउंसिल मीट
जीआईएएस के पहले दिन 24 फरवरी को कर्न्फेडरेशन ऑफ इंडियन इन्डस्ट्रीज (सीआईआई) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं डायरेक्टर जनरल सहित प्रमुख उद्योगपतियों की उपस्थिति में सीआईआई की नेशनल काउंसिल मीट होगी। इसमें मध्य प्रदेश को भारत के औद्योगिक एवं आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करने तथा विकसित मध्यप्रदेश के विजन को साकार करने के लिए व्यापक रणनीति एवं कार्ययोजना तैयार करने पर ठोस चर्चा होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

Rajasthan : 9 जिलों को समाप्त करने का हुआ विरोध, कांग्रेस समेत अन्य संगठनों ने दी चेतावनी

कांग्रेस पर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा, बोलीं- पार्टी में आ चुकी है दरार, खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे पुराने नेता

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक, साल 2024 में इन नए चेहरों ने रखा बॉलीवुड में कदम

अगला लेख