लखनऊ में अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, क्या बोले PM मोदी

Webdunia
बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (15:58 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर यानी बुधवार को लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री ने लखनऊ के लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया। साथ ही कई योजनाओं का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा...

अटलजी कहते थे कि जीवन को टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता, उसको समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में, समग्रता में नहीं सोचेंगे।

आज सुशासन दिवस के दिन यूपी का शासन जिस भवन से चलता है। वहां अटलजी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उनकी ये भव्य प्रतिमा लोक भवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। अब 70 लाख लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं।

उन्‍होंने कहा कि अभी तक गरीबों को जब गंभीर बीमारी होती थी तो वह मृत्यु का इंतजार करना ज्यादा बेहतर समझते थे, क्योंकि पूरे परिवार को कर्ज में नहीं डुबोना चाहते थे, पर आयुष्मान योजना से उन्हें नया जीवन मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में करीब 11 लाख लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। पिछले 5 साल में बड़ी संख्या में मेडिकल सीटें बढ़ाई गई हैं और करीब 75 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी जा चुकी है।

उन्‍होंने कहा कि लखनऊ के सांसद ने मेरा स्वागत किया। मैं काशी का सांसद आप सबको धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटलजी की प्रतिमा लोक भवन में काम करने वाले लोगों को सुशासन की प्रेरणा देती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद रहते हुए अटलजी ने लखनऊ के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। आज यहां के सांसद राजनाथ सिंह उनकी विरासत को संभाल और संवार रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

अगला लेख