Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शहीद पिता को अंतिम विदाई देते हुए बेहोश हुई बेटी

हमें फॉलो करें शहीद पिता को अंतिम विदाई देते हुए बेहोश हुई बेटी
कन्नौज , शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (14:52 IST)
कन्नौज। पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान प्रदीप सिंह यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को सुखसेनपुर के ग्राम अमान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
 
शहीद जवान की 10 वर्षीय बेटी सुप्रिया यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जवानों ने अपने साथी को सलामी दी। मुखाग्नि देने के बाद शहीद की बेटी बेहोश हो गई। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया जिससे माहौल गमजदा हो गया। हज़ारों लोगों की आंखें नम हो गईं।
 
अंतिम संस्कार के समय प्रदेश सरकार की आबकारी व खनन मंत्री अर्चना पांडेय, जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह तिर्वा, विधायक कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
इस मौके पर हज़ारों की भीड़ मौजूद रही जो लगातार ‘शहीद प्रदीप सिंह अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाती रही। अंतिम संस्कार के समय शहीद जवान के पिता अमर सिंह, मां सरोजनी देवी, भाई कुलदीप यादव, पत्नी नीरज यादव और बेटी सुप्रिया यादव के आंसू रूक नहीं रहे थे। ढाई साल की बेटी भी पिता की मौत से अनजान थी।
 
शनिवार की सुबह एक विशेष सजे हुए ट्रक पर शहीद जवान प्रदीप सिंह का शव सुखसेनपुर के ग्राम अमान लाया गया। उनके साथ सीआरपीएफ के 30 जवानों की टोली भी साथ थी। उनके साथ सीआरपीएफ के डीआईजी जीसी जसवीर सिंह संधू भी थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने कहा- पुलवामा के गुनाहगार कहीं भी छिप जाएं, बख्शेंगे नहीं...