Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pune Porsche Accident: दो इंजीनियरों को कुचलने वाले रईसजादे के दादा का क्‍या है छोटा राजन कनेक्‍शन?

हमें फॉलो करें pune accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 23 मई 2024 (13:31 IST)
Pune Porsche Accident: पुणे के कल्याणी नगर में तेज रफ्तार कार से 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलकर मार डालने के आरोपी 17 वर्षीय किशोर को तुरंत जमानत दिए जाने को लेकर हुए हंगामे के बाद किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) ने बुधवार को उसे 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र में भेज दिया, वहीं सत्र अदालत ने पेशे से रियल एस्टेट डेवलपर उसके पिता को पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अब इस घटना की कई बातें सामने आ रही हैं। कई ऐसे खुलासे हैं जो चौंकाने वाले हैं। नाबालिग रईसजादे के परिवार का अब  'अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन', बताया जा रहा है। बता दें कि पुलिस की रडार पर अब सिर्फ नाबालिग आरोपी ही नहीं बल्कि उसके पिता विशाल अग्रवाल भी है। बताया तो ये भी जा रहा है कि विशाल अग्रवाल के पिता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से भी था। एक प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के लिए नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अडरवर्ल्ड डॉन की मदद ली थी। बता दें कि सुरेंद्र कुमार अग्रवाल पर भी मर्डर के मामले में केस दर्ज हो चुका है।
webdunia

पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में बड़ा खुलासा : पुणे का पोर्श कार एक्‍सीडेंट कांड अब महाराष्ट्र का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। अब पुणे पुलिस ने नाबालिग आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसके पिता को भी घेरना शुरू कर दिया है। वहीं विशाल के पिता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से भी था। प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के लिए आरोपी के दादा ने अडरवर्ल्ड डॉन की मदद ली थी। विशाल अग्रवाल के पिता पर भी मर्डर के मामले में केस दर्ज हो चुका है। लेकिन उस वक्त भी चार्जशीट फाइल होने से पहले सुरेंद्र अग्रवाल की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इस केस में भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा था।

छोटा राजन कनेक्शन पर क्‍या बोले फडणवीस : आरोपी के परिवार और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बीच संबंध होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और हर चीज पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुणे मिरर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मामले में आरोपी नाबालिग लड़के के दादा ने पारिवारिक संपत्ति विवाद में छोटा राजन से सहायता मांगी थी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने तत्कालीन पार्षद अजय भोसले को जान से मारने का ऑफर दिया था।

फैसले पर हम हैरान हैं : जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले पर फडणवीस ने कहा कि हम इस फैसले से हैरान हैं। फडणवीस ने कहा कि हालांकि जिन लोगों ने नाबालिग को शराब परोसी थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और जिस पिता ने उसे कार दी थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जो भी जरूरी था, वह किया है।

दादा ने दी थी पार्षद को मारने की सुपारी : वहीं, पुणे मिरर की रिपोर्ट में दावा किया गया है, सीबीआई द्वारा दायर आवेदन में दावा किया गया है कि सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने डॉन छोटा राजन को तत्कालीन पार्षद अजय भोसले की हत्या की सुपारी दी थी। इस बारे में फडणवीस ने कहा कि जो भी कनेक्शन है, उसकी पूरी जांच की जाएगी।

क्‍या है पूरा मामला: बता दें कि पुणे में 18 और 19 मई की दरमियानी रात एक नाबालिग ने अपने तेज रफ्तार पोर्शे कार से दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों बाइक सवार IT इंजीनियर्स की मौके पर ही मौत हो गई। इस वक्त आरोपी नशे में घूत था। कार की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे थी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंपा। लेकिन रईसजादे ने सिस्टम को ऐसे सेट किया कि बेटे को 15 घंटे में ही बेल मिल गई है। बता दें कि जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड ने रविवार को हादसे के कुछ घंटे बाद उसे जमानत दे दी थी और सड़क दुर्घटनाओं पर 300 शब्दों का निबंध लिखने को कहा था, जिसके बाद लोगों ने इस फैसले की आलोचना की थी।

नाबालिग को 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेजा : पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि बोर्ड के आदेश के अनुसार नाबालिग को 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेज दिया गया है। उसके साथ वयस्क (आरोपी) के रूप में व्यवहार करने की अनुमति देने की हमारी याचिका पर अभी आदेश नहीं आया है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी, 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने दिया सरप्राइज