'इंडिया' की मुंबई बैठक में चुनावी मुद्दों पर होगी चर्चा : राघव चड्ढा

Webdunia
गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (22:40 IST)
INDIA meeting in Mumbai : आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' मुंबई में बैठक करेगा और टिकट वितरण तथा सीट-बंटवारे पर बातचीत बाद में होने वाली बैठकों में की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन ‘फेविकोल के जोड़’ की तरह मजबूत है। चड्ढा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 1977 में आपातकाल हटने के बाद बने गठबंधन के समान है। ‘आप’ नेता ने कहा, यदि आप ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत सभी राजनीतिक दलों के वोटों को जोड़ते हैं, तो यह 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिले वोटों से अधिक है।
 
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विपक्ष को दिल्ली सेवा विधेयक पर सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कानून का समर्थन या विरोध करने की राजनीति नहीं करने के प्रति सावधान करने का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है।
 
चड्ढा ने कहा, उन्हें डर है कि सभी दलों के एकसाथ आने से यह भाजपा के लिए एक बड़ी हार होगी। वे ‘इंडिया’ से इतने भयभीत हैं कि कांग्रेस, आप, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।
 
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर लोकसभा में बहस की शुरुआत करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को विपक्ष को आगाह करते हुए कहा कि विधेयक और कानून लोगों के लाभ के लिए हैं और केवल उसी उद्देश्य के लिए उनका समर्थन या विरोध किया जाना चाहिए।
 
यह पूछे जाने पर कि ‘आप’ और कांग्रेस अब दिल्ली में सीट-बंटवारे का कौनसा फार्मूला अपनाएंगी, चड्ढा ने कहा कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे ‘इंडिया’ गठबंधन आगे बढ़ेगा, टिकट वितरण पर विस्तृत चर्चा होगी। पहले चरण में गठबंधन का नाम तय हुआ। दूसरे में लोकसभा चुनाव से पहले उठाए जाने वाले मुद्दे तय किए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा, तीसरे या चौथे चरण में टिकट वितरण पर फैसला किया जाएगा। गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन यह संसद के मौजूदा सत्र के बाद होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir: ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदने पर 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

UP Hathras Stampede Updates : क्या थी हाथरस में भगदड़ की वजह, सामने आया यह, सत्संग कराने वाले बाबा फरार

UP Hathras Stampede Updates : हाथरस के अलावा देश के मंदिरों और धार्मिक आयोजनों में हुई थी भगदड़ की ये घटनाएं

UP Hathras Stampede : कौन हैं नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा, जिनके सत्संग में हुई 100 से ज्यादा लोगों की मौत

NEET PG परीक्षा अगस्त में होने की संभावना, संशोधित तिथि इस सप्ताह हो सकती है घोषित

अगला लेख
More