'इंडिया' की मुंबई बैठक में चुनावी मुद्दों पर होगी चर्चा : राघव चड्ढा

Webdunia
गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (22:40 IST)
INDIA meeting in Mumbai : आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' मुंबई में बैठक करेगा और टिकट वितरण तथा सीट-बंटवारे पर बातचीत बाद में होने वाली बैठकों में की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन ‘फेविकोल के जोड़’ की तरह मजबूत है। चड्ढा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 1977 में आपातकाल हटने के बाद बने गठबंधन के समान है। ‘आप’ नेता ने कहा, यदि आप ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत सभी राजनीतिक दलों के वोटों को जोड़ते हैं, तो यह 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिले वोटों से अधिक है।
 
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विपक्ष को दिल्ली सेवा विधेयक पर सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कानून का समर्थन या विरोध करने की राजनीति नहीं करने के प्रति सावधान करने का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है।
 
चड्ढा ने कहा, उन्हें डर है कि सभी दलों के एकसाथ आने से यह भाजपा के लिए एक बड़ी हार होगी। वे ‘इंडिया’ से इतने भयभीत हैं कि कांग्रेस, आप, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।
 
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर लोकसभा में बहस की शुरुआत करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को विपक्ष को आगाह करते हुए कहा कि विधेयक और कानून लोगों के लाभ के लिए हैं और केवल उसी उद्देश्य के लिए उनका समर्थन या विरोध किया जाना चाहिए।
 
यह पूछे जाने पर कि ‘आप’ और कांग्रेस अब दिल्ली में सीट-बंटवारे का कौनसा फार्मूला अपनाएंगी, चड्ढा ने कहा कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे ‘इंडिया’ गठबंधन आगे बढ़ेगा, टिकट वितरण पर विस्तृत चर्चा होगी। पहले चरण में गठबंधन का नाम तय हुआ। दूसरे में लोकसभा चुनाव से पहले उठाए जाने वाले मुद्दे तय किए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा, तीसरे या चौथे चरण में टिकट वितरण पर फैसला किया जाएगा। गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन यह संसद के मौजूदा सत्र के बाद होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख