प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी के 10 हमले...

Webdunia
सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (17:06 IST)
कांग्रेस पार्टी ने आज यानी सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यक्रम में राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की किसी समस्या में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि मोदी को मोदी में ही दिलचस्पी है। पढ़ें राहुल गांधी के मोदी पर दस बड़े हमले...
 
1. मोदी ने देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके तथा देश को जाति, धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर भारत की धर्मनिरपेक्ष एवं सहिष्णु छवि को विदेशों में जबर्दस्त चोट पहुंचाई है। कांग्रेस की विचारधारा में ही यह ताकत है कि वह संविधान, संवैधानिक संस्थाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं समेत समाज के हर तबके की रक्षा कर सकती है।
 
2. आज हर संस्था में आरएसएस की विचारधारा के लोगों को भरा जा रहा है। देश के इतिहास मे पहली बार उच्चतम न्यायालय के चार जजों ने जनता के समक्ष आकर न्याय मांगा जबकि आम तौर पर जनता ही न्याय के लिए अदालतों के पास जाती है।
 
3. ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने ही संसद को चलने नहीं दिया। मोदीजी संसद में खड़े होने से घबराते हैं क्योंकि उन्हें देश के समक्ष मौजूद मुद्दों पर जवाब देना होगा लेकिन देशवासी हर बात समझ चुके हैं। राहुल ने कहा कि सरकार ने उन्हें संसद में बोलने से रोका। राफेल और नीरव मोदी के मुद्दे पर अगर मैं 15 मिनट संसद में बोलूं तो नरेंद्र मोदी जी खड़े नहीं हो पाएंगे
 
4. छोटी बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, युवाओं के पास रोजगार नहीं है और किसानों के पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है, लेकिन मोदी जी ने चुप्पी साध रखी है।
 
5. मोदी को सिर्फ मोदी में दिलचस्पी है। उन्हें सिर्फ एक बात की चिंता है कि नरेंद्र मोदी अगली बार प्रधानमंत्री कैसे बनें। 
 
6. मोदी की विचारधारा को देश के हर व्यक्ति को समझना चाहिए। दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है। मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। दलितों के खिलाफ अत्याचार पर मोदी जी लगातार चुप रहे हैं। यूपी, ऊना जैसे मामले सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने गुजरात में आवाज उठाई तब तीन दिन बाद स्टेज पर मोदी जी आते हैं और आंखों से आंसू निकल आते हैं।
 
7. पहली बार सरकार ही संसद नहीं चलने दे रही है। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने अपने सांसदों और विधायकों से कहा कि तुम लोग मीडिया को मसाला देते हो। अब देश सिर्फ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेगा।
 
8. मोदी जी को सिर्फ मोदी से मतलब है। चाहे देश में कुछ भी हो जाए लेकिन वो नहीं बोलते हैं। 
 
9. पहले नारा दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और अब नया नारा दे रहे हैं बेटी बचाओ, लेकिन अब बेटी को भाजपा से ही बचाओ।
 
10. हमारी पार्टी ने देश को संविधान दिया और उसकी 70 साल तक रक्षा भी की। आने वाले चुनाव में देश की जनता अपनी मन की बात बताएगी। राहुल ने कहा कि पूरी दुनिया में मोदी जी ने देश की छवि को खत्म कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

मोदी के बंगाल दौरे से पहले गरमाई सियासत, ऑपरेशन सिंदूर पर ममता के मंत्री ने दिया विवादित बयान

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून और भी आगे बढ़ा, अनेक राज्यों में वर्षा भी संभावना, IMD ने किया अलर्ट

5th Gen Fighter Jets : भारत में बनेंगे 5वीं पीढ़ी के स्वदेशी लड़ाकू विमान, पलक झपकते ही दुश्मनों का खात्मा, जानिए कितने खतरनाक

LIVE: पटना में 10 कोरोना मरीज, BHU की प्रयोगशाला में भी 2 कर्मचारी संक्रमित

बड़ी खबर, ट्रंप प्रशासन से अलग हुए मस्क, DOGE चीफ के रूप में कर रहे थे काम

अगला लेख