बड़े नेताओं को राहुल की खरी-खरी के बाद कांग्रेस में हड़कंप, विवेक तन्‍खा का इस्तीफा, सीएम कमलनाथ ने दी सफाई

विकास सिंह
भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर पार्टी के बड़े नेताओं को खरी-खोटी सुनाई है। इस्तीफा वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में युवा कांग्रेस के नेताओं से बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके इस्तीफे के बाद भी किसी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्षों और महासचिव ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया।

राहुल ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि वह अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे। इतना ही नहीं राहुल ने यह भी कहा कि मैं खुद चुनाव हारा हूं अगर एक अंगुली मैं किसी पर उठाता हूं तो तीन अंगुलियां मेरी तरफ उठेंगी।

ऐसा नहीं है कि पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ राहुल के ऐसे तेवर पहली बार दिखाई दिए हैं। चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के बड़े नेताओं को पार्टी हित से पहले अपना हित साधने को लेकर निशाने पर लिया था। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम शामिल थे। राहुल की पार्टी के बड़े नेताओं से नाराजगी इस हद तक थी कि काफी लंबे समय तक उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से दूरी बना ली थी। वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है और पार्टी के बड़े नेताओं के इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी सफाई : राहुल गांधी के बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने सही बात की है। मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है लेकिन मैंने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे दूसरे नेताओं के बारे में पता नहीं है लेकिन हार का जिम्मेदार में हूं और मैंने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए।    

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

अगला लेख