बड़े नेताओं को राहुल की खरी-खरी के बाद कांग्रेस में हड़कंप, विवेक तन्‍खा का इस्तीफा, सीएम कमलनाथ ने दी सफाई

विकास सिंह
भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर पार्टी के बड़े नेताओं को खरी-खोटी सुनाई है। इस्तीफा वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में युवा कांग्रेस के नेताओं से बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके इस्तीफे के बाद भी किसी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्षों और महासचिव ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया।

राहुल ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि वह अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे। इतना ही नहीं राहुल ने यह भी कहा कि मैं खुद चुनाव हारा हूं अगर एक अंगुली मैं किसी पर उठाता हूं तो तीन अंगुलियां मेरी तरफ उठेंगी।

ऐसा नहीं है कि पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ राहुल के ऐसे तेवर पहली बार दिखाई दिए हैं। चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के बड़े नेताओं को पार्टी हित से पहले अपना हित साधने को लेकर निशाने पर लिया था। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम शामिल थे। राहुल की पार्टी के बड़े नेताओं से नाराजगी इस हद तक थी कि काफी लंबे समय तक उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से दूरी बना ली थी। वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है और पार्टी के बड़े नेताओं के इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी सफाई : राहुल गांधी के बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने सही बात की है। मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है लेकिन मैंने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे दूसरे नेताओं के बारे में पता नहीं है लेकिन हार का जिम्मेदार में हूं और मैंने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए।    

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति हिरासत में

क्या नेपाल भी सैन्य शासन की ओर बढ़ रहा है?

भोपाल में ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए पोस्टर, वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत

अगला लेख