Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पछाड़ा

हमें फॉलो करें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पछाड़ा
, बुधवार, 16 जनवरी 2019 (16:33 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिस तेजी से लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उसका असर सभी ‍जगह दिखाई दे रहा है। वेबदुनिया सर्वे में आश्चर्यजनक रूप से राहुल ने मोदी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया। इसमें कोई संदेह नहीं कि इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।

भारत की सबसे चर्चित हस्ती कौन है? इस प्रश्न के जवाब में 61 फीसदी से ज्यादा हिन्दी भाषी लोगों ने राहुल के पक्ष में वोट किया, वहीं 35 फीसदी के लगभग यूजर्स ने मोदी के पक्ष में राय जाहिर की। इस श्रेणी में सुषमा स्वराज, मोहन भागवत, जनरल बिपिन रावत, मुकेश अंबानी जैसे विकल्प भी दिए गए थे, लेकिन किसी को भी उल्लेखनीय वोट नहीं मिले।
webdunia

इससे साफ जाहिर है कि हिन्दी भाषी क्षेत्रों में मोदी की लो‍कप्रियता का ग्राफ नीचे आया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की हार भी इसी ओर इशारा करती है। हालांकि दक्षिण में जरूर मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। इसी सवाल के जवाब में 40 फीसदी से ज्यादा तमिल भाषी लोगों ने मोदी को पसंद किया, वहीं राहुल के पक्ष में 22.62 फीसदी लोगों की राय रही।

दक्षिण के सितारे रजनीकांत 18 प्रतिशत वोटों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर पर रहे, जबकि मुकेश अंबानी और विराट कोहली क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। मलयालम भाषा के 51 फीसदी लोगों ने राहुल को चर्चित हस्ती माना, जबकि 35 फीसदी से ज्यादा लोग मोदी के पक्ष में रहे। गुजराती और कन्नड़ भाषियों ने मोदी को पसंद किया।

यहां भी पिछड़े मोदी : दुनिया की चर्चित हस्ती वाली श्रेणी में भी मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुकाबले पिछड़ गए। जिनपिंग 42 फीसदी से ज्यादा वोटों के साथ पहली पसंद बने, जबकि मोदी 27.54 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस श्रेणी में ट्रंप तीसरे, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान चौथे और रूस के व्लादिमीर पुतिन पांचवें स्थान पर रहे।

तमिल भाषा में जरूर मोदी इस श्रेणी में 33 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल कर पहले स्थान पर रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दूसरे, पुतिन और किम जोंग उन तीसरे, जबकि मार्क जुकरबर्ग चौथे स्थान पर रहे। मलयालम में जुकरबर्ग पहले स्थान पर रहे। गुजराती और मराठी में मोदी पहले स्थान पर रहे। वेबदुनिया के ऑनलाइन सर्वे में आठ प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक के 10 विकल्प दिए गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसपी विधायक की डॉक्टर को धमकी, बोलीं हाथ खोलने पर मैं किसी की नहीं सुनती (वीडियो)