Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी ने पूछा सवाल- कहां जा रहा है 'पीएम केयर्स' का पैसा

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (23:34 IST)
  • सरकारी कंपनियों द्वारा पीएम केयर्स में 2900 करोड़ रुपए डाले गए
  • पीएम केयर्स को लेकर राजीव गांधी ने सरकार पर लगाया आरोप
  • राहुल गांधी ने पूछा आखिर पीएम केयर्स का पैसा कहां जा रहा
नई दिल्ली। PM Cares Fund : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर 'पीएम केयर्स फंड' का कोई हिसाब नहीं देने का आरोप लगाया और सवाल किया कि इसका पैसा आखिर कहां जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कोष में जनता का पैसा है और ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि इसका कैसे इस्तेमाल हुआ है।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, पीएम केयर्स- प्रधानमंत्री का जनता से लिया हुआ पैसा, जिसके खर्च का सरकार ने कोई हिसाब नहीं दिया। इन पैसों का कितना सही, कितना गलत इस्तेमाल हुआ ये किसी को पता नहीं और न ही इसका कोई सकारात्मक असर दिखा है। मगर इस खाते में जनता की मेहनत की कमाई के अलावा देश के सार्वजनिक उपक्रमों के भी हजारों करोड़ रुपए गए हैं।

उन्होंने दावा किया, अब तक सरकारी कंपनियों द्वारा पीएम केयर्स में 2900 करोड़ रुपए डाले गए जिनमें 1500 करोड़ रुपए सिर्फ पहली पांच कंपनियों से आए।ओएनजीसी से 370 करोड़ रुपए, एनटीपीसी से 330 करोड़ रुपए, पीजीसीआई से 275 करोड़ रुपए और आईओसीएल से 265 करोड़ रुपए और पावर फाइनेंस कमीशन से 222 करोड़ रुपए आए।

राहुल गांधी ने सवाल किया, इन कंपनियों में जनता के निवेश किए हुए पैसे हैं, जिनको देश के सुधार के लिए इस्तेमाल होना था। मगर न मदद करने का हिसाब है, न किसी के जीवन में आए विकास का। जनता से सरेआम, दिनदहाड़े लूटा हुआ ये पैसा आख़िर जा कहां रहा है?
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ED ने धनशोधन के आरोप में TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को गिरफ्तार किया