Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी ने भाजपा को कहा सत्ताग्रही, पूछा- यह कौन सी देश भक्ति?

हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने भाजपा को कहा सत्ताग्रही, पूछा- यह कौन सी देश भक्ति?
, रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (13:09 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस महाधिवेशन में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस वाले सत्ताग्रही हैं। चीन मामले में विदेश मंत्री जयशंकर पर हमला करते हुए उन्होंने सवाल किया कि यह कौन सी देश भक्ति है? राहुल गांधी ने कहा कि एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी? यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत। इसको राष्‍ट्रवाद नहीं कायरता कहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि सावरकर की विचारधारा है अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो। हिंदुस्तान का मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है?

अडाणी पर पूछते रहेंगे सवाल : राहुल गांधी ने अडाणी मामले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि अडाणी और मोदी एक ही हैं और पूरा धन एक ही व्यक्ति के पास जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही से हमारी बातों को हटा दिया गया..हम सवाल पूछते रहेंगे। हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे। जब तक अडाणी जी की सच्चाई नहीं सामने आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे।
 
राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीनगर में भाजपा के 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिये तिरंगा फहराया।
 
इस तरह टूटा अहंकार : कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 KM चल लूंगा। लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चारधाम यात्रा को लेकर दिखा उत्साह, 5 दिन में 1.14 लाख लोगों का पंजीकरण, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?