कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और तिरंगा थामे सैकड़ों स्वयंसेवकों के साथ राहुल ने सुबह लगभग आठ बजे लोंदी जांच चौकी पार करने के बाद सांबा जिले के तपयाल-गगवाल में प्रवेश किया। इस दौरान, सड़क के दोनों ओर खड़े उत्साही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया।LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Hiranagar morh, J&K. https://t.co/8iMJ1zsQ1a
— Congress (@INCIndia) January 22, 2023
अधिकारियों ने कहा कि राहुल की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व अन्य सुरक्षा एजेंसियां शांतिपूर्ण मार्च सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही हैं।#BharatJodoYatra में मोहब्बत भरा एक और दिन।
— Congress (@INCIndia) January 22, 2023
खूबसूरत वादियों में यात्रा जम्मू-कश्मीर के अधिकारों की आवाज भी बुलंद कर रही है।
आज यात्रा हीरानगर मोड़ से आरंभ होकर डुग्गर हवेली के पास, साम्बा तक का सफर तय करेगी। pic.twitter.com/n0giwHpaQo