no-confidence motion: राहुल गांधी ने रावण से की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना

Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2023 (13:21 IST)
no-confidence motion news: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकारी बताते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया बल्कि उसके अहंकार ने जलाया। रावण सिर्फ मेघनाथ और कुंभकर्ण की बात सुनता था, वहीं मोदी जी भी अमित शाह और अडाणी की बात ही सुनते हैं।
 
उन्होंने मणिपुर को लेकर सरकार और पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मणिपुर को दो टुकड़ों में बांट दिया। मणिपुर को तोड़कर आपने वहां भारत माता की हत्या की है, हिन्दुस्तान की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हैं। 
<

रावण दो लोगों की बात सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण, ऐसे ही प्रधानमंत्री दो लोगों की बात सुनते है अमित शाह और अड़ानी।#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/2DoiP7aapA

— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) August 9, 2023 >
मणिपुर दौरे के समय महिलाओं से हुई मुलाकात का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि राहत शिविर में मुझे एक महिला ने बताया कि उसके सामने उसके बेटे को गोली मार दी गई। पूरी रात वह अपने बेटे के शव के साथ रही। उसके बाद वह सिर्फ एक कपड़े में राहत शिविर में पहुंचा। वहीं दूसरी महिला का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि उससे उसके साथ हुए हादसे के बारे में पूछा तो वह बुरी तरह कांप उठी और बेहोश होकर गिर पड़ी। 
 
और क्या कहा राहुल गांधी ने.... 
  • मणिपुर में लोगों की हत्या कर आपने वहां मेरी मां (भारत मां) की हत्या की है। 
  • मैं मणिपुर गया, प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए। 
  • प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है। 
  • आप झूठ बोलते हैं, मैं झूठ नहीं बोलता।
  • हमें नफरत और अहंकार को मिटाना है। 
  • भाजपा के मित्रों को घबराने की जरूरत नहीं। आज मैं अडाणी पर नहीं बोलूंगा। 
  • आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोल रहा हूं। 
  • आप देशभक्त नहीं, देशद्रोही हैं। 
  • मेरे दिल में अहंकार था, भारत एक सेकंड में अहंकार को मिटा देता है।
  • हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है। आप उसका उपयोग नहीं कर रहे हो।
  • आप हिंदुस्तान के लोगों की आवाज नहीं सुनते हैं। 
    Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रदेश के 19 क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

अगला लेख