UP में कांग्रेस के लिए संजीवनी बनेगा राहुल गांधी का रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 जून 2024 (00:25 IST)
rahul gandhi News in hindi : लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड सीटों से चुनाव जीतने वाले राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और केरल की वायनाड सीट खाली करने का फैसला किया, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ाने की पार्टी ने घोषणा की है। उत्तरप्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि इससे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में पार्टी मजबूत होगी।
ALSO READ: Air India की उड़ान के खाने में मिली ब्लेड, Airline ने इसे ठहराया दोषी
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष अजय राय ने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश से लोकसभा सांसद होने चाहिए। जिस तरह से सोनिया गांधी ने रायबरेली के लोगों से कहा था कि वह अपना बेटा उन्हें सौंप रही हैं, उस वादे को राहुल गांधी ने पूरा किया है। इससे पूरे राज्य में कांग्रेस मजबूत होगी।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 17 मई को रायबरेली की एक चुनावी सभा में कहा था कि वह रायबरेली की जनता को ‘‘अपना बेटा सौंप रही हैं’’ और ‘‘राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।’’ सोनिया ने 20 साल तक सांसद के रूप में सेवा करने का मौका देने के लिए लोगों का आभार भी जताया। उन्होंने कहा था, ‘‘मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। इसलिए भाइयों और बहनों, मैं आपको अपना बेटा दे रही हूं। आप मुझे अपना मानें।"
ALSO READ: वायनाड सीट छोड़ने पर बोले राहुल गांधी- मुश्किलभरा फैसला, प्रियंका ने कहा- कमी महसूस नहीं होने दूंगी
हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने रायबरेली से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उप्र सरकार के मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 3.90 लाख वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने का फैसला उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' साबित होगा।''
 
उप्र कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता मनीष हिन्दवी ने कहा कि यूपी कांग्रेस इकाई के एक कार्यकर्ता के तौर पर यह मेरे लिए निश्चित रूप से खुशी की बात है। राहुल गांधी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश समेत पूरे हिंदी भाषी क्षेत्र में एक मजबूत संदेश जाएगा।
 
इस बीच, रायबरेली जिले की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "हम सभी पार्टी के फैसले का स्वागत करते हैं। वायनाड को अब प्रियंका गांधी का नेतृत्व मिलेगा। सभी कार्यकर्ता इस बात से बहुत खुश हैं कि राहुल गांधी ने रायबरेली सीट नहीं छोड़ी।"
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद क्या है राहुल गांधी की दुविधा?
रायबरेली के कांग्रेस मीडिया प्रभारी विनय द्विवेदी ने कहा कि रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी को दक्षिण में एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है और इसके लिए प्रियंका गांधी वहां की कमान संभालेंगी।
 
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने राज्य से 6 सीटें जीतीं। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की। इनपुट भाषा  Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख