अहमदाबाद में राहुल गांधी बोले, बंधे हुए हैं कांग्रेस के बब्बर शेर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, सब बब्बर शेरों के पीछे चेन लगी है। कांग्रेस रेस के घोड़ों को बारात में भेज देती है।
Rahul Gandhi in Ahmedabad : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन वे बंधे हुए हैं। सब बब्बर शेरों के पीछे चेन लगी है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने अपनी ही पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस रेस के घोड़ों को बारात में भेज देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ग्रुपों में बंटी है। जनता से जुड़ना है तो ग्रुपों को अलग करना पड़ेगा। हमें सख्त कार्रवाई करना पड़ेगी। अगर 20 से 40 लोगों को निकालना भी पड़े तो निकालो।
उन्होंने कहा कि गुजरात में 2 तरह के कांग्रेसी है। कुछ लोग कांग्रेस विचारधारा के हैं लेकिन भाजपा से मिले हुए हैं।
राहुल ने कहा कि मैंने कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की। मेरा लक्ष्य था- आपके दिल की बातें जानना और समझना। इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार के कामकाज से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आईं। लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आया हूं।
मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है? तकरीबन पिछले 30 सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं। जब तक हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं बनाएगी। जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे देंगे।