नहीं माने राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2019 (13:13 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की थी। खबरों के अनुसार राहुल गांधी अभी भी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों की अपील के बाद भी राहुल गांधी टस से मस नहीं हो रहे हैं। बुधवार को यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई थी। बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे।

खबरों के अनुसार, इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी को मनाने की सांसदों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। करीब एक महीने से कांग्रेस के अंदर कशमकश की स्थिति बनी हुई है। राहुल ने स्पष्ट कहा कि वे चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हैं और अब वे अध्यक्ष नहीं रहेंगे। पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों ने राहुल को मनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। यहां तक कि शशि थरूर का यह तर्क भी बेअसर साबित हुआ कि हार सिर्फ राहुल की नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। राहुल ने कहा कि वे हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद को छोड़ना चाहते हैं। बैठक में राहुल समेत कांग्रेस के सभी 52 सांसद मौजूद थे।

कुछ समय पहले ही राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अपना इस्तीफा दिया था, लेकिन उनका इस्तीफा पार्टी ने स्वीकार नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी अध्यक्ष किसी और को बनाया जाए। बीतों दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि मैं ये निर्णय नहीं करूंगा कि पार्टी अध्यक्ष कौन बनेगा। इसके पहले गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने रविवार को कहा था कि एक गैर गांधी पार्टी का प्रमुख हो सकता है लेकिन गांधी परिवार को संगठन के भीतर सक्रिय रहना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख