नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान, सांसद दानिश अली से मिले राहुल गांधी

Webdunia
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (23:19 IST)
BSP MP Danish Ali News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की। इस मुलाकात के बाद गांधी ने कहा, ‘नफरत बाजार में मोहब्बत की दुकान।’ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, राजद नेता लालू यादव समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी अली के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की। 
 
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। राहुल गांधी शुक्रवार शाम अली के आवास पर पहुंचे और उन्हें गले लगाया। उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे।
 
कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कल भरी संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। उस समय भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।
<

नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान pic.twitter.com/3IqLMFU0dx

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2023 >
बिधूड़ी को निलंबित किया जाए : कांग्रेस ने दानिश अली के खिलाफ भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी को सदन की सदस्यता से निलंबित करने की मांग की। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में जो खेद जताया था, वो भी ‘आंख में धूल झोंकने’ जैसा है।
 
उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने जो कहा है, वो अत्यंन निंदनीय है। यह न केवल दानिश अली का अपमान है, सभी सांसदों और देश का अपमान हैं। रक्षा मंत्री ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन वह अपर्याप्त है। लोकसभा अध्यक्ष ने बिधूड़ी को चेतावनी दी, वो भी अपर्याप्त है।
 
बाद में उन्होंने भाजपा नेताओं रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन की तस्वीर ‘एक्स’ पर पोस्ट की और कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा किस हद तक गिर चुकी है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि लोकसभा में बिधूड़ी के पीछे बैठे प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे हैं। रमेश ने कहा कि जब बिधूड़ी अपशब्द बोल रहे थे और अपनी जबान से जहर उगल रहे थे, तब दो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डॉ. हर्षवर्धन अपने सहयोगी की आपत्तिजनक बातों पर बेशर्मी से हंस रहे थे।
 
यह विषकाल है : वहीं, राजद मुखिया लालू यादव ने कहा कि यह इनका अमृतकाल नहीं विषकाल है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बिधूड़ी की टिप्पणी की निंदा की है। यादव ने कहा कि कि यह सत्तारूढ़ पार्टी की नकारात्मक राजनीति का ‘निकृष्टतम’ रूप है। (भाषा/वेबदुनिया)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान

अमीर बनने के लिए अरबपति वॉरेन बफेट ने बताए 5 गोल्डन रूल, कम समय में कदम चूमेगी सफलता

न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव को लेकर क्या बोले कानून मंत्री मेघवाल

असम के 5 जिलों में सूखे जैसी स्थिति, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने दिए उचित कदम उठाने के निर्देश

Jharkhand पंचायत विभाग करेगा AI का इस्तेमाल, पंचायतों के कामकाज में आएगी तेजी

अगला लेख