सरहद पर उतने जवान शहीद नहीं होते, जितने ट्रैक मेन रेलवे ट्रैक पर गंवा देते हैं जान, राहुल गांधी के सामने छलका दर्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (15:24 IST)
550 ट्रैक मेन हो जाते हैं हादसों का शिकार : राहुल गांधी के साथ बातचीत में रेलवे ट्रैक मेन ने अपने काम से जुड़ी जो सचाई बताई उसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। दिन रात पटरियों पर दौड़ती देशभर की ट्रेनों और ट्रैक की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों में से हर साल करीब 550 से ज्‍यादा कर्मचारी ट्रैक पर रन ओवर हो जाते हैं यानी ट्रैक पर हादसों का शिकार हो जाते हैं। इनमें से कई लोग घायल हो जाते हैं। हादसों का शिकार होने वाले और घायल होने वालों में ट्रेक मैंटेनर, ट्रैक मेन और की- मेन शामिल हैं। ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि जितने देश की सरहदों पर शहीद नहीं होते उससे कहीं ज्‍यादा लोग भारत की रेलवे ट्रैक पर मारे जाते हैं।

दिनभर में सिर्फ 2 लीटर पानी : राहुल गांधी को ट्रैक मेन ने बताया कि वे दिनभर में करीब 16 किलोमीटर ट्रैक पर पैदल चलते हैं, लेकिन उन्‍हें पीने के लिए 2 लीटर से ज्‍यादा पानी भी नहीं मिलता है। उनके पास रेलवे की तरफ से दिए गए जूते हैं, लेकिन वे ट्रैक पर चलने के लिए कारगर नहीं है। उन्‍हें अपने ही खरीदे हुए जूते पहनना पड़ते हैं।

पता नहीं चलता कि ट्रेन आ रही है : ट्रैक मेन ने बताया कि एक जीपीएस यंत्र है जो यह बता देता है कि चार किमी की दूरी पर ही पता चल जाता है कि ट्रेन आर ही है। इससे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारी सतर्क हो सकते हैं और उनकी जान बच सकती है। लेकिन काम के मारे और थके हुए कर्मचारी कई बार ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। कई घायल हो जाते हैं और कई लोगों की मौत हो जाती है। दरअसल इन हादसों के पीछे विजिब्‍लिटी और ट्रेनों की रफ्तार भी एक वजह है। बता दें कि पूरे देश में करीब 11 लाख रेलवे कर्मचारी हैं, जबकि साढे 3 लाख कर्मचारी ऐसे हैं, जो देशभर के रेलवे ट्रैक पर अलग अलग तरह का काम करते हैं।

कुल मिलाकर रेलवे में काम करने वाले ट्रेक मैंटेनर, ट्रैक मेन और की- मेन की जिंदगी संसाधनों और सुरक्षा इंतजामों के अभाव में बुरी तरह से प्रभावित है। राहुल गांधी ने इनकी समस्‍याएं सुनी और उन्‍हें रेल मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्‍वासन दिया।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

Rajasthan: 4 बार के कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन, सीएम और राज्यपाल ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार और अन्य सामान बरामद

मंकीपॉक्स की पहली वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी

अरविंद केजरीवाल की रिहाई से हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP को कितना फायदा?

स्कूल परिसर में तेंदुआ घुसा, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई

अगला लेख