राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी, लेकिन पीएम मोदी से अब भी काफी पीछे

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2023 (11:43 IST)
देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) को लेकर राजनीतिक उथल पुथल चरम पर है। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार माना जा रहा है तो वहीं, विपक्ष के दूसरे राजनीतिक दलों में अब तक इसे लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है कि कौन पीएम होगा।

ठीक इसी दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर NDTV ने लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के साथ मिलकर सर्वे किया है। सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राहुल गांधी में कौन जनता के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कराए गए सर्वे में लोगों से यह पूछा गया कि अगर आज चुनाव हुए तो पीएम के तौर पर किसे देखना चाहेंगे?

सर्वे में सामने आया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता इन दिनों बढ़ी है, हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी से वे अब भी काफी पीछे हैं। NDTV-CSDS के सर्वे में राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं। सर्वे में शामिल 43% लोगों ने नरेंद्र मोदी को बतौर पीएम अपनी पहली पसंद बताया। वहीं, 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम के तौर पर राहुल गांधी को देखना चाहते हैं।

देश में नेताओं की लोकप्रियता की बात की जाए तो इस मामले में राहुल गांधी को कुछ बढ़त मिलती दिख रही है। शायद भारत जोडो यात्रा और कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल को पसंद किया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता की तुलना की जाए, तो पीएम मोदी की लोकप्रियता 43 फीसदी है, जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता 27 फीसदी है। दिलचस्प बात यह है कि 2019 से 2023 के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता 44 फीसदी से घटकर 43 फीसदी हो गई है। जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता 24 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो गई है। 2023 में राहुल गांधी की लोकप्रियता में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिर भी लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी अभी पीएम मोदी से बहुत पीछे हैं।

NDTV-CSDS के सर्वे में शामिल लोगों से यह भी सवाल किया गया था कि उन्हें नरेंद्र मोदी कैसे लगते हैं? सर्वे में शामिल 40 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पसंद हैं। 23 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को नापसंद किया। 25 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी न तो अच्छे लगते हैं और न बुरे लगते हैं। जबकि 12 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अभी से कमर कस ली है। नीतीश कुमार से लेकर ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल तक अपने अपने राजनीतिक समीकरण तलाश रहे हैं। मोटे तौर पर सभी नेता पीएम मोदी को रोकना चाहते हैं, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई ऐसा मंच नजर नहीं आ रहा है, जहां सभी दल के नेता एक साथ एक सुर में नजर आए हो।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

150 साल तक जिंदा रहेगा इंसान, बीजिंग परेड में पुतिन-जिनपिंग की अनजाने में रिकॉर्ड चर्चा से सोशल मीडिया पर क्यों मची हलचल

MY Hospital चूहाकांड : तो क्या चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चियों की मौत, HOD बोले- ड्‍यूटी के दौरान कई बार हमें भी काट लेते हैं, नहीं होता इन्फेक्शन

पंजाब से जम्मू तक बाढ़ ने मचाई तबाही, LOC पर 110 KM लंबी बाड़ और 90 BSF चौकियां जलमग्न

ट्रंप के ट्रेड सलाहकार नवारो जेल भी जा चुके हैं, भारत से संबंध बिगाड़ने में बड़ी भूमिका, अमेरिकी हिन्दुओं के निशाने पर भी आए

छोटी कारों पर 60000 रुपए की बचत, Honda Shine, Activa होंगी सस्ती, लग्जरी कारों पर क्या पड़ेगा असर, समझिए पूरा गणित

सभी देखें

नवीनतम

LIVE:अमेरिका का जापान से व्यापार समझौता, लगेगा 15 प्रतिशत टैरिफ

अजित पवार को नहीं पहचाना IPS अंजना कृष्णा ने, वीडियो कॉल पर भड़के डिप्टी सीएम

क्या ट्रंप टैरिफ की वजह से मोदी सरकार ने घटाया GST? क्या लोगों को मिलेगा फायदा?

ट्रंप ने जापान अमेरिका ट्रेड डील को मंजूरी दी, जापान करेगा 550 बिलियन डॉलर का निवेश

ट्रंप ने दिग्गज कारोबारियों को डिनर पर बुलाया, मस्क को नहीं भेजा न्योता

अगला लेख